• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सूरजपुर
जिला खनिज संस्थान नया सूरजपुर की शासी परिषद की बैठक संपन्न
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 अगस्त 2022,  10:47 PM IST

चयनित कार्याे का शासी परिषद की बैठक में कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया

सूरजपुर/02 अगस्त 2022/   सुश्री इफ्फत आरा कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास सुरजपुर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रथम शासी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री खेलसाय सिंह, अध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक प्रेमनगर, श्री पारसनाथ राजवाड़े, संसदीय सचिव एवं विधायक भटगॉव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम सह सचिव जिला खनिज संस्थान न्यास, श्री शिव बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर सह नोडल अधिकारी एवं जिला के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।





और भी पढ़े : सड़क में दिनभर फंसे रहे ट्रक फिर भी डस्ट से चला रहे काम





और भी पढ़े : एक दिवसीय ओरियेंटशन कार्यक्रम संपन्न





और भी पढ़े : mRre eseksfj;y dkWyst esa vfrfFk O;k[;ku dk;Zdze dk lQy vk;kstu

      बैठक में जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिकों एवं जिले के सर्व विभाग, संस्थाओं से प्राप्त प्रस्तावों का प्रबंधकारिणी समिति के बैठक पश्चात चयनित कार्याे का शासी परिषद की बैठक में कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।  
     वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में शासी परिषद से अनुमोदन की प्रत्याशा स्वीकृत कार्याे का अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट, वार्षिक प्रतिवदेन वर्ष 2021-22 एवं निरस्त कार्याे का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत स्वीकृत कार्याे के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी का अवलोकन कराया गया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक श्रीखेल साय सिंह ने गौठान में गोबर खरीदी में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए तथा गोबर में मिलावटी को नियंत्रित करने कहां है। संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े में डीएमएफ मद से कुपोषण मुक्तिके लिए अभियान चलाया जा रहा है बेहतर बच्चों को सुपोषित करने के लिए  नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
      अंत में कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि, सदस्य जिला खनिज संस्थान न्यास एंव उपस्थित अधिकरियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

समाचार क्रमांक/964/अजीत





और भी पढ़े : पेट्रोल डलाने के बाद पैसा देने में कर रहे थे आनाकानी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link