• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरफ्तार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 अगस्त 2022,  10:20 AM IST

गहने खरीदने वाला व बिचौलिया भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सूने मकानों की रैकी कर दिन दहाड़े चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चोरी के गहनों का सौदा कराने वाले और खरीदने वाले सराफा व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 तोला सोना, ढाई किलो चांदी बरामद की गई है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घुमका इलाके में एक मकान में हुई चोरी के बाद पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी।





और भी पढ़े : UKPSC RO/ARO 2023 Recruitment: इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड

तभी पुलिस टीम को लखोली में रहने वाले मनीष अमोरिया, तोरण वैष्णव और रवि साहू की सूचना मिली। तीनों बीते कुछ दिनों से जमकर रुपए खर्च कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन कड़ाई से हुई पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार लिया। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के बाद नगदी रकम आपस में बांट देते थे और गहनों को मनीष अपने साले कन्हैया मरकाम के माध्यम से दीवान पारा के मोती ज्वेलर्स में देव सोनी को बेच दिया करते थे।





और भी पढ़े : जानें कब है एग्जाम

10 से अधिक चोरियां 
आरोपियों ने पूछताछ में जिले के खैरागढ़, जालबांधा, घुमका, डोंगरगांव सहित अन्य हिस्सों में 10 से अधिक चोरियों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। इसके अलावा आरोपियों ने बालोद और अर्जुन्दा इलाके में भी वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी है। आरोपियों ने बताया कि वे शौक पूरा करने के लिए ऐसी वारदात करते थे, चोरी की रकम आपस में बांटकर जमकर खर्च किया करते थे।





और भी पढ़े : तालाबंदी की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link