• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बीजापुर
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नवीन किसानों का पंजीयन प्रारंभ
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 अगस्त 2022,  11:15 AM IST

31 अक्टूबर 2022 तक नवीन किसान करा सकते हैं पंजीयन

बीजापुर 04 अगस्त 2022- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2022 का निर्धारित की गई है। उक्त अवधि के दौरान ऐसे किसान जो विगत वर्ष अपना पंजीयन कराये थे उन्हे पंजीयन कराने का आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया है वे पंजीयन फार्म भरकर निर्धारित दस्तावेज ऋण पुस्तिका , बी' , आधार नम्बर , बैक खाता के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं । कृषि विस्तार अधिकारी किसान से प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर अपने नजदीकी लैम्पस में जमा करेंगे। लेम्पस के माध्यम से नवीन किसानों का पंजीयन किया जायेगा , नवीन पंजीयन के साथ पूर्व के रकबा सुधार , नाम सुधार एवं पंजीयन एक समिति से दूसरे समिति में स्थानांतरण हेतु भी किसान अपने नजदीकी लेम्पस में 31 अक्टूबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।





और भी पढ़े : उड़द दाल खाने के पांच अद्भुत फायदे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link