• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राउत 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 8 अगस्त 2022,  03:29 PM IST

पत्नी से 9 घंटे हो चुकी पूछताछ

पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को PMLA कोर्ट ने संजय राउत को 22 अगस्त तक ED की रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में ED ने उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पात्रा चॉल घोटाला 1,043 करोड़ रुपए का है। राउत इस केस में आरोपी हैं।





और भी पढ़े : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगरीय निकाय जांजगीर और शिवरीनारायण में किया गया पौधरोपण

माना जा रहा है कि आज जमानत के लिए अर्जी नहीं देंगे। वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें अब आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा। इससे पहले, चार अगस्त को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें राउत को कोर्ट ने 8 अगस्त के लिए हिरासत की अवधि बढ़ाई थी। हालांकि उस दौरान भी ED ने 8 दिन की कस्टडी मांगी थी।





और भी पढ़े : रूस-युक्रेन युद्ध...परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

 





और भी पढ़े : चक्रीय निधि एवं प्राप्त ऋण से समूह ने बनाया सीमेंट ईंट

इस दौरान एजेंसी ने दादर फ्लैट और अलीबाग के प्लाट के डील के बारे में ED ने वर्षा राउत से सवाल किए। ED को शक है कि पत्रा चॉल घोटाले के पैसे से अलीबाग में प्लॉट खरीदा गया। ED वर्षा राउत से 1 करोड़ से अधिक पैसों का हिसाब चाहती है, जो उनके एकाउंट में आए हैं। साथ ही एजेंसी जानना चाहती है कि आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी के अकाउंट से उनके खाते में 55 लाख क्यों ट्रांसफर किए गए।





और भी पढ़े : महापौर ने किया निगम के सामने डिवाईडर में पौधरोपण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link