• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 अगस्त 2022,  02:21 PM IST

46 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया

इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे 62 साल के थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे मालाबार हिल क्लब के पीछे इल पलाजो से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार मालाबार हिल में बाणगंगा क्रिमेटोरियम में होगा।





और भी पढ़े : डेढ़ लाख रुपए के कबाड़ के साथ दो गिरफ्तार

बेहद कामयाब इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका बिजनेस एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) पर पहुंच गया।





और भी पढ़े : बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राईसिकल पाकर गदगद हुआ तिरूपति नागर

झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था।





और भी पढ़े : वोटरों को लुभाने के हथकंडे शुरू

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा।





और भी पढ़े : आरके विज लोक अभियोजन और SFL डायरेक्टर बनें

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link