• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरगुजा
हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 अगस्त 2022,  12:41 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

अम्बिकापुर 15 अगस्त 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। अम्बिकापुर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउण्ड में 15 अगस्त 2022 को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के साथ परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव ने ध्वजारोहण पश्चात मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने शहीदों के परिवारों से भेंट कर शाल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





और भी पढ़े : जगदलपुर पहुंची लाइफलाइन एक्सप्रेस

पुलिस एवं एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट- स्वतंत्रता दिवस के के 75 वीं वर्षगांठ की अवसर पर पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड कमाण्डर उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं सेकेण्ड इन कमान उप निरीक्षक सुश्री रश्मि सिंह के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गयी। परेड टुकड़ियों में जिला पुलिस बल पुरुष एवं महिला, जिला होमगार्ड पुरुष एवं महिला, एनसीसी सीनियर डिविजन पीजी कालेज पुरुष एवं महिला तथा एनसीसी सीनियर डिवीजन हॉलीक्रास महिला महाविद्यालय शामिल थे। परेड खंड एक में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम एवं जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार परेड खंड दो में जिला नगर सेनानी महिला को प्रथम एवं जिला नगर सेनानी पुरूष को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। परेड खंड तीन में सीनियर एनसीसी डिवीजन पीजी कॉलेज महिला को प्रथम, एनसीसी सीनियर डिवीजन हॉलीक्रास महिला महाविद्यालय को द्वितीय तथा एनसीसी सीनियर डिविजन पीजी कालेज पुरुष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।





और भी पढ़े : बड़ी राहत

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित- इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनमें शहीद उप निरीक्षक अगस्तुस कुजूर, प्लाटून कमाण्डर पतरस खलखो, प्लाटून कमाण्डर पोलीकार्प तिग्गा, प्रधान आरक्षक रामनारायण सिंह, उप निरीक्षक संतोष एक्का, उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा, निरीक्षक हेमंत मरावी, आरक्षक गौतम राम राजवाड़े, आरक्षक सहलू राम भगत, एपीसी कृष्ण नाथ किण्डों, आरक्षक अथनस बड़ा तथा आरक्षक रमाशंकर पैंकरा के परिजन शामिल हैं।





और भी पढ़े : राजेन्द्र बबलू सोनी प्रदेश सचिव नियुक्त

 





और भी पढ़े : 17 मई से सोना खरीदने का सुनहरा मौका

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित- इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें जिला पंचायत, कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख अधीक्षक कार्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय उदयपुर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, वनमंडलाधिकारी कार्यालय, उप संचालक कृषि, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, अनुविभागीय अधिकारी नलकूप एवं गेट उप संभाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, संभाग आयुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तथा तहसीलदार अम्बिकापुर कार्यालय सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बटवाही गौठान प्रबंधन समिति को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।





और भी पढ़े : भारतीय सेना में शामिल होने के सुनहरा अवसर

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वरशरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्त, डीएफओ श्री पंकज कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  





और भी पढ़े : बीच बस्ती में लोगों को धमकी देकर पैसे भी मांगे

समाचार क्रमांक 1320/2022   





और भी पढ़े : जिले में 489.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link