• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दंतेवाडा
नेशनल लोक अदालत मे 2225 प्रकरणों का निराकरण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 अगस्त 2022,  02:15 PM IST

दन्तेवाड़ा, 15 अगस्त 2022। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में माननीय मुख्य संरक्षक महोदय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये हैं। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये हैं।





और भी पढ़े : सोना-चांदी के भाव में गिरावट





और भी पढ़े :

       राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार 13 अगस्त 2022 द्वितीय शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा तीनों राजस्व जिला दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के राजस्व न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।





और भी पढ़े : Sarkari Naukri Result Live 2022: एसएससी





और भी पढ़े : बीआरओ में निकलीं बंपर भर्तियां

       माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 08 खण्डपीठ का गठन किया गया था। इसमें प्री-लिटिगेशन के बैंक, विद्युत, नलजल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों को मिलाकर कुल 3382 रखे गये थे जिनमें से कुल 1778 मामले निराकृत हुए, जिसमें प्री-लिटिगेशन के कुल-4777511/- रू. राशि का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार न्यायालय में लंबित नियमित मामले कुल 605 रखे गये थे जिनमें से कुल- 447 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 15165728/- रू. राशि का एवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार सभी मिलाकर इस लोक अदालत में कुल 3987 प्रकरण रखे गये थ, जिसमें से कुल 2225 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 19943239/- रू. का अवार्ड पारित किया गया । उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था।





और भी पढ़े : मिल रहा शानदार वेतन

 





और भी पढ़े : 1.25 एकड़ के लिए राजनांदगांव में सिर्फ 27 लाख रुपए मुआवजे का प्रावधान

       नेशनल लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा/ सिविल प्रकरणों में कुल 03 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 2120000/- रू० का अवार्ड पारित किया गया। श्री प्रवीण कुमार प्रधान, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल - 05 दावा प्रकरणों का निराकरण करते हुए 2825000/- रू. का अवार्ड पारित किया गया। श्री दीपक कुमार देशलहरे, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 06 प्रकरण का निराकरण करते हुए 4300000/- रू. का अवार्ड पारित किया गया।





और भी पढ़े : युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत आवेदन 13 सितम्बर तक आमंत्रित

 





और भी पढ़े : डेढ़ करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन आज

       श्री शान्तनु कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नक्सल कोर्ट, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 05 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 3236000/- रू० का अवार्ड पारित किया गया। श्री शैलेश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-07 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 1340128/- रू० का अवार्ड पारित किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये और कुल- 422 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया।





और भी पढ़े : राजधानी सरोकार

       सफल कहानी के अंतर्गत श्री शैलेश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी दंतेवाड़ा के न्यायालय से एक पारिवारिक विवाद के मामले में आज नेशनल लोक अदालत में माननीय जिला न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी एवं सुलहकर्ता सदस्यगण तथा श्री सुखराम कश्यप अधिवक्ता दंतेवाड़ा के द्वारा समझाईश दिए जाने पर दोनों पति पत्नी पारस्परिक सहमति के आधार पर और अपने पुत्र के उज्जवल भविष्य के लिए साथ-साथ रहना स्वीकार किए और विवाह विच्छेद की याचिका वापस ले लिए। उनके मध्य कोई विवाद नहीं रह गया। उनका पारिवारिक विवाद का आज न्यायालय में ही समाधान हुआ और न्यायालय से ही साथ साथ घर गये ।





और भी पढ़े : खतरे वाला तिराहा

       इसी प्रकार उक्त माननीय न्यायालय के एक अन्य मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण में बम विस्फोट से मृत्यु के मामले में मृतक के पत्नी और पुत्री ने बीमा कंपनी के विरुद्ध क्षतिपूर्ति का मामला प्रस्तुत किया था जिसमें माननीय न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा समझाईश दिए जाने पर संबंधित बीमा कंपनी दी न्यू इंडिया इं०कं०लि० के द्वारा 500000/-रू० की क्षतिपूर्ति आज ही देना स्वीकार किया गया जिसे 30 दिन के भीतर मृतक के वारीसों को देने की सहमति बनी । इस प्रकरण में श्री क्षीतिज दुबे एवं श्री आर.एन. ठाकुर अधिवक्ता भी समझाईश दिए ।





और भी पढ़े : बिजली बकायादारों पर कार्रवाई पंद्रह दिन में 6599 बकायादारों से 04 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली

       इसी प्रकार उक्त माननीय न्यायालय के एक सिविल निष्पादन प्रकरण 188000/-रू0 की राशि की वसूली के लिए मामला लंबित था जिसमें माननीय न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा समझाईश दिए जाने पर 40000/-रू० में निष्पादन प्रकरण का समझौता हुआ जिसे 04 किश्त में पक्षकार द्वारा भुगतान किया जायेगा शेष राशि को संबंधित कंपनी द्वारा परित्याग कर दिया गया ।





और भी पढ़े : घुटनों के बल और पैदल पहुंचे भक्त खाना और पानी के लिए तरसे

       यह नेशनल लोक अदालत, वर्चुअल एवं भौतिक रूप में आयोजित किया गया था । लोक अदालत सफल रहा। सभी विद्वान सुलहकर्ता अधिवक्तागण श्री अशोक जैन, श्री हरिलाल डेगल, श्री के. के. देवांगन, श्री गिरिश ठाकुर, श्री क्षितिज दुबे एवं श्री छबिलाल नाग एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुलहकर्ता सदस्यगण लोक अदालत के खंडपीठ के सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा है। इस लोक अदालत के माध्यम से कई पक्षकारों के मध्य आपसी मधुर संबंध स्थापित हुए। आगामी नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 को पुनः आयोजित की जायेगी।





और भी पढ़े : रमन सिंह पर लगे आरोपों को सियासी और झूठा बताया

 





और भी पढ़े : दिवाली पर सिम्स व जिला अस्पताल में 20 बेड तैयार

 





और भी पढ़े : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने का शानदार अवसर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link