• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोरबा
कोरबा निगम क्षेत्र के रिसदी में विकसित हो रहा कृष्ण कुंज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन होगा लोकार्पण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 अगस्त 2022,  12:39 PM IST

धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व के वृक्ष पीपल, बरगद, नीम, कदम, आंवला आदि का किया जा रहा रोपण कलेक्टर श्री झा ने स्थल का किया निरीक्षण, कृष्ण कुंज के कार्य को तेजी से पूरा करने दिये निर्देश

कोरबा 16 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप नगरीय क्षेत्रों मे सांस्कृतिक-धार्मिक महत्व के पौधों का रोपण करने कृष्ण कुंज विकसित किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को राज्य के नगरीय क्षेत्रों में विकसित किये जा रहे कृष्णकुंज का लोकार्पण किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रिसदी क्षेत्र में विकसित किये जा रहे कृष्णकुंज स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कृष्ण कुंज में पहुंचकर कुल भूमि और रोपित किये जा रहे पौधों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने वन विभाग की लगभग तीन एकड़ भूमि पर विकसित किये जा रहे कृष्ण कुंज के सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कृष्णकुंज में धार्मिक महत्व के एक हजार से अधिक पीपल, बरगद, नीम, कदम, आंवला, अमरूद, जामुन आदि के पौधे रोपित किये जा रहे है। कलेक्टर श्री झा ने कृृष्ण कुंज में उच्च प्रजाति के पौधे रोपित करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। उन्होने कृष्ण कुंज परिसर के प्रवेश द्वार के कार्याे को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कृष्ण कुंज की सुरक्षा व्यवस्था और लोगो के आने जाने के लिए रास्ते की जानकारी ली। साथ ही कृष्ण कुंज में पौधों की सुरक्षा के लिए बांउड्रीवॉल पुख्ता कर चौकीदार रखने के निर्देश दिये। इस दौरान कोरबा वनमण्डल के डीएफओ श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित निगम और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।





और भी पढ़े : प्रतिदिन 50 प्रतिशत छात्र ही होगें उपस्थित





और भी पढ़े : ओवर डाइमेंशन गाड़ियों के देनें होंगे 20 हजार रुपए





और भी पढ़े : जामुल क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध





और भी पढ़े : नागरिक हित में तेजी से हो रहे कार्य





और भी पढ़े : 2 जून को वार्ड नं. 37

क्र./373/रात्रे/





और भी पढ़े : 38 व 39 मे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link