• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नए जिले सक्ती में प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरू कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 अगस्त 2022,  10:01 PM IST

जांजगीर-चांपा, 17 अगस्त 2022/ नवगठित सक्ती जिले की घोषणा उपरांत पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु कार्यालय सहित जिले के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सक्ती में आगमन होना है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस श्री एम एल अहिरे ने सक्ती में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता, आरईएस सहित अन्य अधिकारियों को दिए। इस संबंध में आवश्यक बैठक भी रखी गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभागीय चर्चा की गई।





और भी पढ़े : महंगाई के विरोध में पदयात्रा





और भी पढ़े : यूक्रेन में कोई भारतीय नहीं है बंधक

स/कमलज्योति/जरीफ





और भी पढ़े : रेंगाकठेरा के वजन त्यौहार में हुए शामिल कलेक्टर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link