• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायपुर
शिक्षित बेरोजगारों के लिए 22 और 23 अगस्त को रोजगार मेला
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 अगस्त 2022,  09:29 PM IST

दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए होगा चयन, सात हजार से बीस हजार रूपये तक मिलेगा मासिक वेतन

रायपुर, 18 अगस्त 2022/जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 22 और 23 अगस्त को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इन दोंनों दिन युवा जिले के निजी संस्थानों में खाली दो हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है। धरसीवां विकासखण्ड के सांकरा में होटल दिलबाग प्राइड में 22 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा मितान रोजगार मेला लगेगा। वहीं 23 अगस्त को पुराना पुलिस लाइन परिसर स्थित रायपुर की जिला रोजगार कार्यालय में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इन दोनों रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में 9 निजी संस्थानों द्वारा खाली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए चयन और साक्षात्कार आयोजित किए जायंेगे। रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप निर्धारित स्थलों पर सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगे। इसमें पाचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ टेक्निकल पोस्टों के लिए बी.ई. सिविल, बी.बी.ए, एम.बी.ए, बी.सी.ए., टैली, जीएसटी सर्टिफिकेट आदि उत्तीर्ण और अनुभवी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को निजी संस्थानों में सात हजार रूपये से लेकर बीस हजार रूपये तक मासिक वेतन का रोजगार मिल सकेगा।





और भी पढ़े : स्वरोजगार हेतु अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग से मंगाए गए आवेदन

इन पदों के लिए होगी भर्ती





और भी पढ़े : RPSC Recruitment 2024: लाइब्रेरियन के 300 पद पर निकली भर्ती

मार्केट एसोसिएट, एच.आर, केटलॉक एक्जिक्यूटिव, सीआरएम, एसीआरएम, सेल्स मैनेजर, बिलिंग स्टॉफ, सेल्स स्टॉफ, हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, मैनेजमेंट स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, एकांउटेंट, वाहन चालक, टैली कॉलर, डिलवरी ब्वाय, हेल्पर, बाइक राइडर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, फील्ड टेªनर, ऑफिस अस्टिंटेंट, बीपीओ, सॉप्टवेयर डेवलेपर और मोबेलाइजर।





और भी पढ़े : 20 फरवरी से कर पाएंगे अप्लाई

यह 11 निजी संस्थान करेंगे भर्ती





और भी पढ़े : नोट कर लें जरूरी डिटेल

अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस, रायपुर रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो), टैंगों सिक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर, बुक कार्बो रायपुर, आई थ्री सर्विस एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, बॉम्बे इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी रायपुर, स्टार हेल्थ इंस्योरेंस कंपनी रायपुर, जिप्पी हायर सर्विसेस रायपुर, करूण जॉब कंसलटेंसी रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर, माइल स्टोन रायपुर।





और भी पढ़े : बेरहमी से पीटा और VIDEO भी बनवाया

क्रमांक/08-55 /नागेश





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

 





और भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी मार गिराए

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link