• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
बाढ़ में फं से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया नगर सेना बाढ़ बचाव दल ने
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 अगस्त 2022,  10:37 PM IST

रायगढ़, 18 अगस्त 2022/ रायगढ़ जिला अंतर्गत पुसौर, सरिया क्षेत्र में महानदी के तटीय बसे ग्रामों में बाढ़ का पानी भर जाने से कई गांव प्रभावित हुए, जिसमें बाढ़ में फंसे लोगों को नगर सेना बाढ़ बचाव दल द्वारा रेस्क्यू कार्य कर मोटर बोट के द्वारा गांव से बाहर बने अस्थायी राहत शिविर तक पहुंचाया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों 17 अगस्त 2022 को सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीडीह के श्रीमती रंजू प्रधान पति श्री छबि प्रधान, पुत्र मयंक प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान का अत्यधिक तबीयत खराब होने से नगर सेना बाढ़ बचाव दल द्वारा रेस्क्यू किया जाकर मोटर बोट के सहारे पूरे परिवार को प्राथमिक चिकित्सा हेतु परसरामपुर रोड तक पहुंचाया गया है जिन्हें वाहन व्यवस्था कर सरिया स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।





और भी पढ़े : CG के स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयों में कटौती





और भी पढ़े : केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी





और भी पढ़े : भारत हारा तो...जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी- पाकिस्तानी ऐक्ट्रैस

नगर सेना बाढ़ बचाव दल में श्री ब्लासियुस कुजूर जिला सेनानी बाढ़ आपदा प्रभारी, सुरेश कुमार होता सीएचएम, संतोष पण्डा, तिजराम निषाद, ओमकुमार नायक, नारायण सिदार, मोहित राम, विजय साहू, जयमंगल लहरे, सम्मे सिंह, दिनेश होता, चैतन सिंह, संजय कुमार, अरूण कुमार, मुन्ना लाल, दशी लाल, महेन्द्र गुप्ता, प्रकाश मिरा, जगबंधु एक्का, कन्हैया चौहान, फिरूलाल, समेलाल, तरूण पाण्डे, संतराम, पिलेश्वर सिदार, हरिशंकर, संग्राम सिंह, विजय दास, जगदीश चौहान, सुज्ञान भुषण एवं कुलदीप लकड़ा शामिल थे।





और भी पढ़े : गोबर खरीदी और खाद बिक्रय का भुगतान समय पर करें - कलेक्टर

स.क्र./88/राहुल





और भी पढ़े : सड़क पर बेहोश पड़े युवक को कंधे पर उठाकर ऑटो तक पहुंचाया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link