• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सूरजपुर
पटवारी प्रशिक्षण हेतु वर्गवार मेरिट सूची जारी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 अगस्त 2022,  10:43 PM IST

सूरजपुर/18 अगस्त 2022/ जिले में पटवारी के रिक्त 10 पदों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन परीक्षा हेतुः छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 24 अप्रैल 2022 में परीक्षा आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा का परिणाम एवं मेरिट सूची जारी किया गया ।जिसे कार्यालयीन वेबसाईट www.surajpur.nic.in एवं जिले के कार्यालयीन नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है । उक्त परीक्षा में प्राप्तांकों के मेरिट सूची के आधार पर सूरजपुर जिले के लिए पटवारी प्रशिक्षण चयन हेतु निम्नानुसार वर्गवार मेरिट सूची जारी किया जाता है। यह मेरिट सूची नियुक्ति आदेश नहीं है। प्रशिक्षण उपरांत निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर नियमानुसार नियुक्ति दी जायेगी। यह चयन पूर्णतः प्राविधिक है। जाँच के किसी भी प्रक्रिया में यदि पाया जाता है कि संबंधित चयनित व्यक्ति उक्त पद हेतु पात्रता नहीं रखता है अथवा गलत जानकारी के आधार पर चयनित किया गया है तो कभी भी बिना कारण बताये चयन निरस्त किया जा सकेगा । प्रमाणित किया जाता है कि उक्त मेरिट सूची में आरक्षण नियमों का पूर्णतः पालन किया गया है। विभाग के भर्ती नियम के अनुसार उपर्युक्त विज्ञापित पदों हेतु निःशक्तजन पात्र नही होंगें, जिससे निःशक्तजन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया है। यह नियुक्ति प्रक्रिया रिट पिटी० क्र० (सी0) 591, 2012,592, 2012 593, 2012 एवं 594, 2012 में मान उच्च न्यायालय छ०ग० बिलासपुर द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम आदेश, निर्णय के अध्याधीन होगी । मेरिट सूची के अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है, कि वे अपने शैक्षणिक मूल दस्तावेज एवं उसकी एक स्वप्रमाणित छायाप्रतियों तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ को उनके मूल प्रमाणपत्र तथा अभिलेखों की जाँच इस कार्यालय के सभाकक्ष में 29 अगस्त 2022 को दिन सोमवार को प्रातः 11.00 बजे की जायेगी। यह भी निर्देशित किया जाता है कि किसी भी तकनीकी अथवा लिपिकीय त्रुटि की स्थिति में कार्यालयीन प्रति ही मान्य होगी ।





और भी पढ़े : बीएसएफ जवान की मौत

समाचार क्रमांक/1043/लोकेश





और भी पढ़े : चुनावी वादों का सच

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link