• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 22 अगस्त तक आमंत्रित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 अगस्त 2022,  10:51 PM IST

रायपुर 17 अगस्त 2022/जिला रायपुर अंतर्गत सत्र 2022 - 23 में राज्य होटल प्रबंधन, खानपान तकनीकी एवं पोषण आहार, रायपुर छ.ग. में प्रवेश के लिए सामान्य , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के छात्र / छात्राओ से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 22 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।





और भी पढ़े : ट्रेक्टर ट्राली हेतु निविदा दर आमंत्रित

 आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए योग्यता 12वीं और प्रशिक्षण अवधि 36 माह निर्धारित की गई है तथा डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन के लिए योग्यता 12वीं और प्रशिक्षण 18 माह निर्धारित की गई है।





और भी पढ़े : जैन मंदिर को हटाकर हिंदू मंदिर बनवाने पर अड़े ABVP कार्यकर्ता

इसी प्रकार डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस के लिए योग्यता12वीं और प्रशिक्षण अवधि 18 माह तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग के लिए योग्यता 12वीं तथा प्रशिक्षण 18 माह निर्धारित की गई है।





और भी पढ़े : विवाद हुआ तो माफी मांगी

उन्होंने बताया की आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। आवेदक की आयु (01 जुलाई 2022 को) 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट होगी) । आवेदक को छ.ग राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक स्थायी जाति प्रमाण पत्र रखता हो । आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वी व 12वी की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र की प्रति (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) निवास प्रमाण पत्र, 02 फोटो, मूल शाला स्थानांतरण पत्र





और भी पढ़े : दसवीं बोर्ड की टॉप टेन सूची में स्वामी आत्मानंद विद्यालय सहित बेमेतरा जिले के 5 बच्चे

एवं चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।





और भी पढ़े : जिले में खुशी का माहौल

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु दो दो छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा अभ्यर्थियों के चयन में बीपीएल वर्ग के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्वयं द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर रायपुर में 22 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते कार्यालयीन समय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।





और भी पढ़े : तालाब में नहा रही पत्नी को डुबाकर मार डाला

क्रमांक/08-53 /कोसरिया





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ विधानसभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति का कोरबा प्रवास 23 एवं 24 अगस्त को

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link