• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोरबा जिले के एनआरएलएम टीम ने सोहगा गोठान का किया भ्रमण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 अगस्त 2022,  09:14 PM IST

अम्बिकापुर 20 अगस्त 2022/ कोरबा जिले के एनआरएलएम की टीम ने शनिवार को अम्बिकापुर जनपद के सोहगा गोठान का भ्रमण किया। टीम के द्वारा गोठान में संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया व उनके संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। पशु चिकित्सक डॉ सीके मिश्रा डीपीएम श्री नीरज नामदेव व शैलेन्द्र ने टीम के सदस्यों को गोठन में संचालित गतिविधियो की विस्तार से बताया।





और भी पढ़े : विलुप्ति के कगार पर राजकीय पशु





और भी पढ़े : कक्षा 10वीं बोर्ड हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा सम्पन्न

टीम ने गोठान मे मुर्गी पालन, ब्रायलर पालन, बटेर पालन, बोरा निर्माण इकाई, मशरूम उत्पादन, ह्यूमिक एसिड उत्पादन इकाई का अवलोकन किया। इसके साथ ही समूह की महिलाओं से बात कर संचालन और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।





और भी पढ़े : हितग्राही चयन समिति की बैठक 3 अगस्त को

उल्लेखनीय है कि आदर्श गोठान सोहगा को आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है है। यहां समूह की महिलाओं के द्वारा कई आजीविकामूलक कार्य कर रही है। इसके साथ ही अन्य गोठन समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। अन्य जिले के अधिकारियो की टीम भी यहां अध्ययन भ्रमण के लिए आता ळें





और भी पढ़े : कोई सुनवाई नहीं

समाचार क्रमांक 1350/2022      





और भी पढ़े : कोविड केयर सेंटर कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा में ओपीडी का संचालन शुरू

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link