• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बालोद
गुरू घासीदास के विचारों एवं सिद्धंातों को आत्मसात् कर अपने विचारों एवं कर्म को स्वच्छ, संुदर एवं उज्ज्वल रखें - गुरू रूद्र कुमार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 अगस्त 2022,  09:56 AM IST

सतनाम संदेश शोभायात्रा के अवसर पर बालोद जिले में पहुॅचने पर पीएचई मंत्री का हुआ भव्य एवं आत्मीय स्वागत ग्राम सिकोसा में मिनीमाता की प्रतिमा का किया अनावरण, सतनाम सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा

बालोद 21 अगस्त 2022 प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने सतनाम समाज के सभी अनुयायियों को पूज्य बाबा गुरू घासीदास के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात् कर अपने विचार एवं कर्म को स्वच्छ, सुंदर एवं उज्ज्वल बनाए रखने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने सतनाम पंथ के प्रवर्तक पूज्य बाबा गुरू घासीदास एवं अन्य गुरूओं के त्याग, तपस्या एवं उनके पावन कर्मों तथा गौवशाली विरासत के संबंध मंे भी जानकारी दी। श्री गुरू रूद्र कुमार आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाकुरभाट में सतनामी समाज द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार का गुरूदर्शन, रावटी एवं सतनाम संदेश शोभायात्रा के अवसर पर बालोद जिले में पहुॅचने पर सतनामी समाज के लोगों ने जगह-जगह पर आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्राम ओटेबंद चैक, अर्जुन्दा चैक गुण्डरदेही, ग्राम सिकोसा, ग्राम पड़कीभाट एवं जिला मुख्यालय बालोद में सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्री गुरू रूद्र कुमार का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्राम सिकोसा पहुॅचकर पूर्व सांसद स्व.श्रीमती मिनीमाता के प्रतिमा का अनावरण भी किया। श्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्राम पाकुरभाट में आयोजित कार्यक्रम में सतनाम सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई कर उनका समुचित निराकरण सुनिश्चित करने की बात भी कही। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री संजय बारले सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।





और भी पढ़े : दुर्गम वन में बसे कोराचागढ़ में मनाया गया कोविड-19 टीका उत्सव





और भी पढ़े : वाहनों की बिक्री आधी हुई मई में

इस अवसर पर मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने सतनामी समाज को एकता के सूत्र में आबद्ध रखने के लिए जिला सतनामी समाज के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक लोगोें को इतिहास एवं संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने समाज को कुरितियों से दूर रखने तथा समाज हित में निरंतर कार्य करने की सीख भी दी।





और भी पढ़े : ISRO Salary: इसरो में 10वीं पास की नौकरी में कितनी मिलती है सैलरी कैसे होता है सेलेक्शन

क्रमांक/536/ठाकुर





और भी पढ़े : कोरोनाकाल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link