• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बेमेतरा
जिले के 84 प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल को डिस्मेंटल करने के निर्देश
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 अगस्त 2022,  12:02 PM IST

बेमेतरा 22 अगस्त 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बेमेतरा जिले के अन्तर्गत 84 जर्जर शाला भवनों को विघटित (डिस्मेंटल) करने का आदेश जारी किए हैं। तद्संबंध में कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. संभाग बेमेतरा के प्रतिवेदन अनुसार उक्त शाला भवन पूर्णतः अनुपयोगी हो चुकी है एवं मरम्मत योग्य नहीं है। जो अत्यंत जर्जर स्थिति में पाया गया। इनमें शास.प्रा.शा. धरमपुरा, घठोली, खैरी, झाल, बघुली, बोरतरा, कामता, मोहतरा, मुरकुटा, सिवनी, तिलकापारा, हाथाडाडू, पेण्ड्री, जेवरा एन, नवलपुर, गनिया, गोढ़ीकला, गोपालभैना, लालपुर, धोबनीकला, रिसाअमली, गोढ़ीखुर्द, मुंगवाय, भदराली, कटई, बोरदेही, बदनारा, गनियारी, अमोरा, बिनैका, डंगनिया, बुचीपुर, दाढ़ी, मड़ई, उमरिया, सेमरिया, कांपा, कोदवा, सनकपाट, गिधवा, सुरुगदाहरा, नवीन कठौतिया, धौराभाठकला, सोनपुरी, खाम्ही, घोघरा, मानिकपुर, पेण्ड्री, मुटपुरी, बहेरा (कारेसरा), पौंसरी, बैजलपुर, तुमा, अछोली, आन्दू, सिंगदेही, चेटुवा, तेलगा, सरदा, मुड़पारकला, खाल्हेदेवरी, गांगपुर शामिल हैं।





और भी पढ़े : उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 25 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

इसी तरह शास.मा.शा. हरदी, धोबनीकला, बहरबोड़, बाघुल, कन्या नवागढ़, भैंसामुड़ा, पेण्ड्री नांदल, गोढ़ीकला, मेहना, संबलपुर, बदनारा, खटई, मरदेही, ठेंगाभाट, घोघरा, सांरगपुर, बावाघठोली, आनंदगांव, बावनलाख, नयाढाबा शामिल है।





और भी पढ़े : एक ही दिन में तीन जगहों पर आगजनी की घटनाएं

समा.क्र.98





और भी पढ़े : ई-पंजीयन से नीलिमा के सपने हो रहे पूरे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link