• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
मतदाता सूची में आधार डेटा प्रविष्टि
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 अगस्त 2022,  08:35 PM IST

गरियाबंद 23 अगस्त 2022/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह कर, मतदाता सूची में डेटा को जोड़ने और प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण और एक से अधिक बार पंजीबद्ध व्यक्तियों के नाम की पहचान करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। मतदाताओं से आधार संग्रह के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम'960 के नियम 26बी में आयोग द्वारा आवश्यक संशोधन किया जाकर, मतदाताओं के आधार संख्या (डाटा/नंबर्स) को मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर लिये जाने का प्रावधान किया गया हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार इस कार्य के लिये पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी पंजीकृत मतदाताओं से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर आधार नंबर (फार्म-6बी) प्राप्त करने की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही बीएलओस द्वारा गरूड़ा एप्प, इरोनेट, एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी आधार नंबर्स दर्ज किये जाने कार्य किया जावेगा। मतदाता स्वयं भी अपना एवं अपने परिवार के सभी निर्वाचक सदस्यों का आधार नंबर वोटर हेल्पलाइन एप्प पर मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम के तहत् 04 सितम्बर 2022 (दिन-रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें कार्यालयीन समय में सभी मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ. उपस्थित रहकर आधार नंबर (फार्म-6 बी) प्राप्त करने का कार्य करेंगें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अर्हता तिथियों के संदर्भ में निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं तथा इस हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में आवश्यक संशोधन किये गये हैं। आयोग द्वारा किये गये संशोधनों में मतदाता सूची में पंजीकरण के लिये नागरिकों की पात्रता हेतु अर्हता तिथि 01 जनवरी के स्थान पर, 04 अहर्ता तिथियां 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं। समस्त नागरिकों से अपील है कि वे स्वयं पहल करते हुए उक्त कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग दें।





और भी पढ़े : बांग्लादेश युद्ध का क्लाइमेक्स

क्रमांक- 518





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त के रूप में जिले के 41 हजार 187 किसानों के खाते में 32 करोड़ 22 लाख 81 हजार रूपए की राशि का किया अंतरण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link