• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायगढ़
गाजरघास उन्मूलन जगरूकता सप्ताह कार्यक्रम संपन्न
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 अगस्त 2022,  08:58 PM IST

रायगढ़, 23 अगस्त 2022/ कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ द्वारा इंजी.आर.के. स्वर्णकार, प्रमुख वैज्ञानिक के मार्गदर्शन में 16 से 22 अगस्त तक जिले के विभिन्न स्थानों एवं ग्रामों में गाजरघास उन्मूलन जगरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस घास को चटक चांदनी के नाम से भी जाना जाता है यह बड़े आक्रामक तरीके से फैलती है, यह एकवर्षीय शाकीय पौधा है। जैव विविधता एवं पर्यावरण के लिये गंभीर खतरा के साथ-साथ पार्कों, खेतों, रोड एवं रेल्वे लाइनों के किनारों, सामुदायिक व परती भूमि पर कब्जा कर ले रहा है तथा फसलों के उत्पादन को प्रभावित कर रहा है। संवेदनशील मनुष्य इसके संपर्क में आने पर एग्जिमा, बुखार, दमा व नजला जैसी घातक बीमारियां हो रही है। दूधारू पशुओं के द्वारा खाने पर दूध की मात्रा व गुणवता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे इसका उन्मूलन जरूरी है। इस घास को कम्पोस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिये भी उपयोग किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों डॉ. मनीषा चौधरी, श्री के.के.पैकरा, डॉ.सी.पी.एस. सोलंकी, श्री के.डी.महंत, डॉ.एन.सी. बंजारा, श्री एन.के.पटेल, अन्य स्टाफ एवं किसान बन्धुओं का विशेष सहयोग रहा।





और भी पढ़े : कलेक्टर के निर्देश पर राजनांदगांव तहसील में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 विशेष राजस्व जन चौपाल शिविर का किया जा रहा आयोजन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link