• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बेमेतरा
साजा क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए 22.90 लाख रु. स्वीकृत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 अगस्त 2022,  05:19 PM IST

बेमेतरा 24 अगस्त 2022-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के विभिन्न गावों में विकास कार्याें के लिए 22.90 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यायल बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत जेवरा में शीतला मंदिर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य एक लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुरुद में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण कार्य 2 लाख 50 हजार एवं आश्रित ग्राम बम्हनी में सामुदायिक भवन में फ्लोरिंग एवं अन्य कार्य 2 लाख रुपये तथा शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण 2 लाख 50 हजार रु., ग्राम पंचायत गोपालपुर में सीसी रोड एवं गली निर्माण कार्य 2 लाख रुपये, ग्राम पंचायत हथमुड़ी में शिव मंदिर के पास कक्ष निर्माण कार्य एक लाख रु., ग्राम बरगड़ा में नलकूप खनन एवं मोटर पम्प स्थापना कार्य एक लाख 40 हजार रुपये, ग्राम पंचायत हरदास के आश्रित ग्राम बोरिया में गुरुघासीदास मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य 2 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत तेन्दुआ नवापारा में निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत किरकी में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत करोने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।





और भी पढ़े : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के रिक्त सीटों में आरटीई के तहत मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

समा.क्र.108





और भी पढ़े : 200 जुआरी ग्रुप बनाकर खेल रहे थे जुआ

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link