• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
स्कूलों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 अगस्त 2022,  09:23 PM IST

जिले के शासकीय, निजी चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वाइस सेंटरों में भी निःशुल्क बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

जांजगीर-चांपा 24 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के विशेष निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन पर आपके द्वार आयुष्मान अभियान तृतीय चरण संचालन किया जा रहा है। अभियान के दौरान छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का निःशुल्क का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। अभियान में 22 अगस्त एवं 23 अगस्त 2022 को केन्द्रीय विद्यालय में शिविर लगाकर वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का 184 आयुष्मान कार्ड व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय नं.' में भी शिविर लगाकर अध्ययनरत विद्यार्थी एवं उनके परिजनों का लगभग 100 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। शेष छुटे हुए विद्यार्थी एवं उनके परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 24 अगस्त 2022 को भी शिविर का आयोजन कर बनाया जा रहा है। साथ ही जिले के अन्य शासकीय एवं निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को योजनांतर्गत जानकारी प्रदान कर उन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजना के सबंध में जागरूक करते हुए शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।





और भी पढ़े : सिलगेर फायरिंग के विरोध में नक्सलियों ने बुलाया बंद

      ”आपके द्वारा आयुष्मान“ अभियान अंतर्गत जिले के शेष पात्र समस्त ए0पी0एल0 एवं बी0पी0एल0 राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाने की अति आवश्यकता हैं। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय/निजी) में इलाज प्राप्त करना हैं, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो। जिले में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले के समस्त 54 शासकीय एवं 19 निजी चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वाइस सेंटरों में आने वाले समस्त मरीजों/हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं। आयुष्मान आपके द्वार के तृतीय चरण में हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है वे स्वत- हि अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है इसके लिए हितग्राही को ेमजनण्चउरंलण्हवअण्पद वेबसाइट में जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर पात्रता की जांच करते हुए अपना कार्ड बना सकते है।





और भी पढ़े : डीजीपी ने सुरक्षाबलों को किया अलर्ट





और भी पढ़े : वीडियो कॉल पर कराई बात

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा समस्त छुटे हुए हितग्राही जिनके पास राशन कार्ड है और वो आज तक आयुष्मान कार्ड नही बनवा पाये है वे अपने जिले के किसी भी शासकीय/ पंजीकृत निजी चिकित्सालय एवं च्वाईस सेंटर में जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की गयी है।





और भी पढ़े : बोली- पापा मैं ठीक हूं

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link