• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
जिले में खुले नलकूप की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 अगस्त 2022,  09:36 PM IST

कलेक्टर ने खुले नलकूप की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील

जांजगीर-चांपा 24 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा खुले नलकूप की जानकारी प्रदाय करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002330008 जारी किया गया है।





और भी पढ़े : फटाका लाइसेंस के लिए ऑनलाइन लिए जा रहे आवेदन

     जिले के समस्त नागरिकों से कलेक्टर ने अपील कर कहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत/ग्राम/पारे-टोल/मोहल्ले में विद्यमान असफल अथवा खुला नलकूप की जानकारी से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अवगत कराने में सहयोग करे। जिससे की भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टोल फ्री नंबर 18002330008 में सूचना दी जा सकती है। जानकारी देते वक्त विकासखण्ड का नाम, ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, पारे मोहल्ले का नाम एवं जिस स्थल पर खुला नलकूप विद्यमान है उस लोकेशन का उल्लेख स्पष्ट रूप से किया जाए। जिससे की विभाग द्वारा खूला नलकूप को केप अथवा रेत भरकर सुरक्षित किया जा सकें।





और भी पढ़े : नदियों में गंदे पानी की निकासी बंद करने की पहल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link