• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
अहमदाबाद-वाराणसी फ्लाइट ने साढ़े 8 घंटे लेट भरी उड़ान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 अगस्त 2022,  04:49 PM IST

अफसरों से हाथापाई की नौबत

वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट बुधवार को 8.30 घंटे लेट हो गई। एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को खासा परेशानी हुई। परेशान होकर कई यात्री टर्मिनल में फर्श पर ही लेट गए। इस दौरान स्पाइसजेट के बुकिंग काउंटर पर यात्रियों और अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई। देर शाम स्पाइसजेट के अफसरों ने नेटवर्क में आई खामी की वजह से फ्लाइट के लेट होने का हवाला दिया।





और भी पढ़े : क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समन्वित प्रयास करें जनप्रतिनिधि - सांसद

यहां आपका ये जानना जरूरी है कि वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट के सर्वे में देश में पहला स्थान मिला हुआ है। इसके बावजूद यहां यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं नहीं हैं।





और भी पढ़े : वजन त्यौहार-कुपोषित बच्चों का किया जा रहा है चिन्हांकन

दरअसल, फ्लाइट अहमदाबाद से ही लेट हुई थी। हर दिन सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट ने बुधवार को 7:15 बजे टेकऑफ किया था। कर्मचारियों और यात्रियों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी।





और भी पढ़े : राजिम मेले में संतों की अनूठी लीला

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link