• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बिग-ब्रेकिंग: रवीश कुमार का NDTV से इस्तीफा, ZeeNews के DNA में दिखेंगे… ब्रेकिंग: अडानी ने खरीद लिया NDTV
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 अगस्त 2022,  10:59 AM IST

NDTV बिकने को तैयार है। फॉर्च्यून कड़ुआ तेल (सरसों तेल, कच्ची घानी वाली) बेचने वाली कंपनी अडानी (Adani) ने NDTV में 29.18% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके बाद ओपन ऑफर भी लॉन्च कर दिया है।





और भी पढ़े : धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 के 26 हजार 499 मरीज हुए स्वस्थ





और भी पढ़े : बागीयों के बोल- हम नहीं मानेंगे

अब बड़ी खबर:





और भी पढ़े : खेल बिगाड़ेंगे

रवीश कुमार ने दुख की इस घड़ी में NDTV से इस्तीफा दे दिया। यह खबर NDTV के भीतर रहने वाले मेरे सोर्स ने ही बताया। मैंने इतने साल मीडिया में रह कर कई सोर्स कमाए हैं। NDTV का यह सोर्स मुझे वहाँ के भीतर तक की खबर देता है।





और भी पढ़े : यातायात नियमों का पालन करने में हम सबकी सुरक्षा - कलेक्टर

वामपंथी लोगों को दिल से बुरा लगा है… लेकिन इसे सामान्य खबर मान दिल बहला रहे हैं, आँसू रोके रखे हैं… प्लाकार्ड नहीं निकाले हैं। NDTV-माइनस-रवीश वाली खबर पर कई लोग “कोई और आएगा, झंडा बुलंद करेगा” जैसे क्रांति गीत गा रहे। रवीश कुमार NDTV से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन आपातकाल-गीत नहीं बज रहा… यह मीडिया और वामपंथियों के लिए शर्म की बात है।





और भी पढ़े : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022

रवीश कुमार हिंदी मीडिया के एकमात्र पत्रकार हैं, इसमें कोई शक नहीं। शक इसमें भी नहीं कि NDTV ही एक मात्र ऐसी जगह थी, जिसके पत्रकारों और उनके राडिया टेप के कारण चौथा खंभा टिका हुआ था लेकिन भूखा आदमी आखिर करे क्या? कड़ुआ तेल थोड़े ना पी के रह लेगा!





और भी पढ़े : उप अभियंता भर्ती परीक्षा 08 मई को

अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं





और भी पढ़े : विधानसभा सत्र के दौरान अवकाश पर प्रतिबंध

2015 में रवीश कुमार ने यह गाना गाया था। रवीश ने तब प्यार से इस्तीफा को इस्तीफ़ू बुलाते हुए गाना गाया था… “अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं।” 2015 की चीज को अभी क्यों याद करवा रहा हूँ? कारण है। दुख, तकलीफ, दर्द… वो सब जो रवीश ने NDTV में रहते हुए झेला। कैसे?





और भी पढ़े : पत्थलगांव-कांसाबेल-कुनकुरी तक सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य स्वीकृत एवं निर्माणधीन

“तुम्हें कभी न लिख पाने वाला एक पत्रकार” – इस कारण की बात कर रहा था मैं। इस्तीफ़ू पर पत्र लिख कर रवीश ने निशाना किसी और पर साधा लेकिन हस्ताक्षर करते वक्त ‘मन की बात’ लिख ही डाली।





और भी पढ़े : CG में ट्रेनें नहीं तो कोयला नहीं

खबर Zee News से भी





और भी पढ़े : दुर्ग अधिवक्ता संघ चुनाव

यह सोर्स वाली खबर है। लेकिन इसमें मुझे भीतर तक की खबर नहीं है। बस इतना जानता हूँ कि सोर्स है बहुत दमदार। रवीश कुमार और सुधीर चौधरी दोनों को दाएँ-बाएँ लेकर चलता है।





और भी पढ़े : देश में बच्चों को इसी माह से मिल सकेगी वैक्सीन

NDTV और अडानी के बीच डील की खबर रवीश कुमार को लग गई थी। बड़े पत्रकार हैं, लगनी भी चाहिए। लेकिन पत्रकारिता पर दाग न लगे, इसलिए रवीश ने इस्तीफ़ू दे दिया। क्यों?





और भी पढ़े : जानें कहां तक पहुंची है तैयारी

क्योंकि रामदेव के विज्ञापन को NDTV पर रवीश झेल जाते थे, अडानी को कैसे झेलते… इसका रास्ता नहीं दिखा। यह भी गवारा नहीं कि हर दिन स्क्रीन काली ही कर दी जाए। क्योंकि TV नहीं देखने के लिए रवीश हमेशा बोलते रहे थे, रहे हैं… NDTV नहीं देखने पर आज तक नहीं बोले हैं… हेहेहे!





और भी पढ़े : बिहारपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा किया गया जनसंवाद कार्यक्रम

इसलिए इस्तीफ़ू दे दिया। लेकिन Zee News वाली खबर इस्तीफ़ू के पहले की है। दमदार सोर्स ने बताया कि इस्तीफ़ू से पहले वो Zee News के ऑफिस जाकर प्राइम टाइम वाला DNA बुक कर लिए थे। बस एक शर्त माननी पड़ी। प्राइवेट नौकरी बिना शर्तों के होती भी कहाँ है!





और भी पढ़े : एनएमडीसी की स्लरी पाइपलाइन को दी सहमति

और शर्त ये है – रवीश कुमार के DNA शो में Adani के फॉर्च्यून कड़ुआ तेल का विज्ञापन साथ-साथ चलता रहेगा… हेहेहे!





और भी पढ़े : चिट फण्ड कंपनियों से धन वापसी हेतु आवेदन 6 अगस्त तक

 





और भी पढ़े : समर कैम्प: खेल-खेल में बच्चे सीखे रहे विभिन्न गतिविधियां

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link