• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
जल ग्रहण समितियों के अध्यक्ष राज्य स्तरीय कार्यशाला में हुए सम्मिलित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 अगस्त 2022,  05:56 PM IST

गरियाबंद 26 अगस्त 2022/ गरियाबंद जिले के जल ग्रहण समितियों के अध्यक्ष राज्य स्तरीय कार्यशाला में सम्मिलित हुए। उप संचालक कृषि श्री संदीप भाई ने अवगत कराया कि गरियाबंद विकासखंड के टोनहीनाला के मिली वाटर शेड में सम्मिलित 11 ग्राम एवं 8 ग्राम पंचायत के सरपंच जो अपने-अपने क्षेत्र की जल ग्रहण समिति के अध्यक्ष हैं। वे 25 अगस्त को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जल ग्रहण विकास घटक 2.0 योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर द्वारा आयोजित शिखर से घाटी अवधारणा और जल ग्रहण कार्यों के स्थल उपयुक्तता का प्राथमिक निर्धारण विषय पर रायपुर में आयेाजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यशाला में जल ग्रहण क्षेत्र में कौन से कार्य कहां पर किए जाएं एवं उसकी प्राथमिकता कैसे निर्धारित करें, के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही साथ जलग्रहण क्षेत्रों में अध्यक्ष एवं समिति का कार्य एवं उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से बताई गई।  





और भी पढ़े : तालाबों में देखी सफाई व्यवस्था

ज्ञात हो कि 23 अगस्त 2022 को विकासखण्ड देवभोग के अंतर्गत संचालित खंडमानाला मिली वाटरशेड की 9 अध्यक्षों द्वारा भी उक्त विषय पर कार्यशाला में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। परियोजना अधिकारी खंडमानाला वाटर शेड श्री नरसिंह ध्रुव ने बताया कि परियोजना के प्रारंभिक चरण में वाटरशेड के समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को परियोजना के उद्देश्यों कार्यों की जानकारी, उपयुक्तता समितियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में जानकारी दिया जाना आवश्यक है ताकि योजनाओं के उद्देश्यों को भली भांति समस्त क्षेत्र में कार्य किया जा सके। इसी अनुक्रम में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।





और भी पढ़े : महापौर व आयुक्त पहुंचे मोती तालाब

क्रमांक-527





और भी पढ़े : बांग्लादेश युद्ध के नायकों का सम्मान

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link