• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायपुर
रायपुर को नगर पालिक निगम का दर्जा प्राप्त होकर 55 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने नागरिकों को दी हार्दिक शुभकामनायें, कहा रोज विकास के नये सोपान गढ़ रहा रायपुर शहर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 अगस्त 2022,  08:16 PM IST

रायपुर - आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को नगर पालिक निगम का दर्जा रायपुर शहर को प्राप्त होने के 55 वर्ष पूर्ण होने एवं रायपुर शहर को नगर पालिका का दर्जा मिलने के 155 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने समस्त राजधानी वासियों को नगर निगम रायपुर की ओर से हार्दिक शुभकामनायें दी हैँ. महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा रायपुर शहर को दिनांक 26 अगस्त 1967 को नगर पालिक निगम का दर्जा दिया गया. इसके ठीक 100 वर्ष पूर्व दिनांक 26 अगस्त 1867 को रायपुर नगर को नगर पालिका का दर्जा राज्य शासन ने प्रदान किया था. रायपुर नगर पूरे सौ वर्ष तक नगर पालिका रहा. आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को रायपुर शहर को नगर पालिक निगम का दर्जा प्राप्त होने के बाद 55 वर्ष पूर्ण हो गये. यह विशेष प्रसन्नतादायक है कि आज से रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ हो रहा है. विभिन्न नगरों एवं महानगरों के महापौरगणों का सम्मेलन में सम्मिलित होने रायपुर शहर में आगमन का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है. वर्तमान रायपुर शहर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी एवं स्मार्ट सिटी है एवं रोज विकास के नये सौपान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में गढ़ रहा है.रायपुर शहर स्वच्छता में सक्रिय जनभागीदारी से राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देश में छठवें सबसे स्वच्छ शहर के रूप में आया है. तुंहर सरकार तुंहर द्वार, मोर महापौर मोर द्वार जैसे लोककल्याणकारी आयोजन को रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में करके हजारों जनआवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है. विगत 21 से 23 अगस्त 2022 तक रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन करके लगभग 5000 लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देकर प्रत्यक्ष लाभान्वित किया गया है. अनेक जनकल्याणकारी उत्कृष्ट परियोजनाओं का रायपुर में लोकहितार्थ क्रियान्वयन किया गया है एवं यह सिलसिला सतत निरंतर जारी है.





और भी पढ़े : रात को बाइक लूटकर पहुंचा दुर्ग

 





और भी पढ़े : सुबह चाकू दिखा युवती से छीने रुपए और भाग निकला

 





और भी पढ़े : प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link