• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरगुजा
एमएमयू हेतु शिविर स्थल व तिथि निर्धारित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 सितम्बर 2022,  10:35 AM IST

 





और भी पढ़े : CM भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे केंद्रीय सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा के सामने रखी मांग

अम्बिकापुर 02 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा निशुल्क जांच एवं ईलाज के लिए लगाए जाने वाले शिविर स्थल एवं तिथि निर्धारण कर दिया गया है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 30 सितंबर 2022 तक के लिए चारों एमएमयू के लिए शिविर स्थल एवं तिथि निर्धारित की गई है। 3 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा एमजी रोड एवं कृष्णानगर कॉलोनी, एमएमयू 2 द्वारा दर्रीपारा-हनुमान मंदिर के समीप, एमएमयू 3 द्वारा मायापुर-दत्ताबाबू गली एवं पंचदेव मंदिर के समीप व एमएमयू 4 द्वारा हरसागर तालाब के पास लगाई जाएगी।





और भी पढ़े : 50 अस्पतालों के कंपाउंड में तैयार होंगे

इसी प्रकार 4 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा गांधीनगर-गांधी चौक एवं स्वीमिंग पूल के पीछे, एमएमयू 2 द्वारा सत्तीपारा करसू तालाब एवं श्री राम अस्पताल मार्ग, एमएमयू 3 द्वारा जरहागढ़-बंगाली मैदान एवं पार्षद कार्यालय के समीप व एमएमयू 4 द्वारा गंगापुर-तुलसी दास चौक एवं गंगापुर बाल संप्रेक्षण गृह के पास। 5 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा धोबीपारा सामुदायिक भवन, एमएमयू 2 द्वारा गुरूनानक वार्ड-गुदरी चौक, एमएमयू 3 द्वारा खालपारा एवं शिवधारी कॉलोनी व एमएमयू 4 द्वारा नवागढ़-अटल चौक के पास। 8 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा गोधनपुर, एमएमयू 2 नमनाकला पानीटंकी के समीप, एमएमयू 3 द्वारा केनाबांध पीडीएस भवन व एमएमयू 4 द्वारा बरेज तालाब के पास। 9 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा पटेलपारा कोइरा दुकान के समीप एवं इंदिरा, एमएमयू 2 द्वारा बाबूपारा अटल आवास, एमएमयू 3 द्वारा उरांव पारा तकिया रोड एवं रॉयल एलिकमेंटरी स्कूल के समीप व एमएमयू 4 द्वारा भट्टापारा एसएलआरएम सेंटर के समीप। 10 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा बनारस रोड दुर्गाबाड़ी एवं सांईं मंदिर के समीप, एमएमयू 2 द्वारा ईरानी बस्ती मस्जिद के समीप, एमएमयू 3 द्वारा घुटरापारा एसएलआरएम सेंटर के समीप व एमएमयू 4 द्वारा बिशुनपुर प्राथमिक शाला एवं गाढ़ापारा के पास। 11 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा आदिवासीपारा-वृद्धा आश्रम आदिवासी बस्ती, एमएमयू 2 द्वारा दीवान तालाब सत्तीपारा, एमएमयू 3 द्वारा जेना ताबाल रिंगरोड व एमएमयू 4 द्वारा पचफेडी आंगनबाड़ी के समीप। 12 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा मुक्तिपारा एसएलआरएम सेंटर के समीप, एमएमयू 2 द्वारा दर्रीपारा-प्रतीक्षा बस स्टैंड, एमएमयू 3 द्वारा जनपदपारा एसएलआरएम सेंटर के समीप व एमएमयू 4 द्वारा पुराना बस स्टैण्ड एसएलआरएम सेंटर के समीप के पास। 14 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा सोनी मुहल्ला-तुर्रापानी अन्नपूर्णा भवन, एमएमयू 2 द्वारा झंझट पारा पीडीएस भवन के समीप, एमएमयू 3 द्वारा केदारपुर गुरू घासीदास उद्यान के समीप व एमएमयू 4 द्वारा भातुपारा बस्ती एवं प्राथमिक शाला के समीप। 15 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा भगवानपुर मार्केट, एमएमयू 2 द्वारा मायापुर-कोतवाली, एमएमयू 3 द्वारा गाढ़ाघाट सामुदायिक भवन के समीप व एमएमयू 4 द्वारा मठपारा बस्ती के पास।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम संदेश देंगे

16 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा नवापारा-कुम्हारपारा एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के समीप, एमएमयू 2 द्वारा नमनाकला सियान सदन एवं शारदा धाम बस्ती, एमएमयू 3 द्वारा महामाया तालाब नहर रोड व एमएमयू 4 द्वारा दर्रीपारा सामुदायिक भवन के पास। 17 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा कलाकेन्द्र देव होटल के सामने या अधिवक्ता मंच, एमएमयू 2 द्वारा मोमिनपुरा अयान मार्ग, एमएमयू 3 द्वारा घुटरापारा सामुदायिक भवन के समीप व एमएमयू 4 द्वारा गंगापुर बस्ती के पास। 18 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा एमजी रोड एवं कृष्णा नगर कॉलोनी, एमएमयू 2 द्वारा दर्रीपारा हनुमान मंदिर समीप, एमएमयू 3 द्वारा मायापुर- दत्ताबाबू गली एवं पंचदेव मंदिर के समीप व एमएमयू 4 द्वारा हरसागर तालाब के पास के पास। 19 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा गांधीनगर-गांधी चौक एवं स्वीमिंग पूल के पीछे, एमएमयू 2 द्वारा सत्तीपारा करसू तालाब एवं श्री राम अस्पताल मार्ग, एमएमयू 3 द्वारा जरहागढ़-बंगाली मैदान एवं पार्षद कार्यालय के समीप व एमएमयू 4 द्वारा गंगापुर-तुलसी दास चौक एवं गंगापुर बाल संप्रेक्षण गृह के पास। 22 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा धोबीपारा सामुदायिक भवन, एमएमयू 2 द्वारा गुरूनानक वार्ड-गुदरी चौक, एमएमयू 3 द्वारा खालपारा एवं शिवधारी कॉलोनी व एमएमयू 4 द्वारा नवागढ़-अटल चौक के पास। 23 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा गोधनपुर, एमएमयू 2 नमनाकला पानीटंकी के समीप, एमएमयू 3 द्वारा केनाबांध पीडीएस भवन व एमएमयू 4 द्वारा बरेज तालाब के पास। 24 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा पटेलपारा कोइरा दुकान के समीपएवं इंदिरा, एमएमयू 2 द्वारा बाबूपारा अटल आवास, एमएमयू 3 द्वारा उरांव पारा तकिया रोड एवं रॉयल एलिकमेंटरी स्कूल के समीप व एमएमयू 4 द्वारा भट्टापारा एसएलआरएम सेंटर के समीप। 25 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा बनारस रोड दुर्गाबाड़ी एवं सांईं मंदिर के समीप, एमएमयू 2 द्वारा ईरानी बस्ती मस्जिद के समीप, एमएमयू 3 द्वारा घुटरापारा एसएलआरएम सेंटर के समीप व एमएमयू 4 द्वारा बिशुनपुर प्राथमिक शाला एवं गाढ़ापारा के पास। 26 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा आदिवासीपारा-वृद्धा आश्रम आदिवासी बस्ती, एमएमयू 2 द्वारा दीवान तालाब सत्तीपारा, एमएमयू 3 द्वारा जेना ताबाल रिंगरोड व एमएमयू 4 द्वारा पचफेडी आंगनबाड़ी के समीप। 28 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा मुक्तिपारा एसएलआरएम सेंटर के समीप, एमएमयू 2 द्वारा दर्रीपारा-प्रतीक्षा बस स्टैंड, एमएमयू 3 द्वारा जनपदपारा एसएलआरएम सेंटर के समीप व एमएमयू 4 द्वारा पुराना बस स्टैण्ड एसएलआरएम सेंटर के समीप के पास। 29 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा सोनी मुहल्ला-तुर्रापानी अन्नपूर्णा भवन, एमएमयू 2 द्वारा झंझट पारा पीडीएस भवन के समीप, एमएमयू 3 द्वारा केदारपुर गुरू घासीदास उद्यान के समीप व एमएमयू 4 द्वारा भातुपारा बस्ती एवं प्राथमिक शाला के समीप। 30 सितंबर को एमएमयू 1 द्वारा भगवानपुर मार्केट, एमएमयू 2 द्वारा मायापुर-कोतवाली, एमएमयू 3 द्वारा गाढ़ाघाट सामुदायिक भवन के समीप व एमएमयू 4 द्वारा मठपारा बस्ती के पास शिविर का निर्धारण की गई है।





और भी पढ़े : धान की खेती शुरू

समाचार क्रमांक 1402/2022     





और भी पढ़े : इधर खाद की किल्लत

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link