• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जांजगीर-चांपा
सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण एवं कैरियर मार्गदर्शन अभियान 4 सितंबर को
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 सितम्बर 2022,  10:46 AM IST

सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) से सूर्यांश ध्वज दिखा करेंगे भ्रमण दलों को रवाना

जांजगीर:- "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति" द्वारा "सूर्याश वृहद कैरियर मार्गदर्शन ग्रामीण प्रतिभा खोज एवं शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ जांजगीर चांपा जिले के 120 से अधिक गांवों में 4 सितंबर, रविवार को पंद्रह मार्गों में आयोजित किया गया है।





और भी पढ़े : ट्रैक्टर और ट्राली के बीच फंसकर ड्राइवर की मौत

      सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण भ्रमण का प्रथम मार्ग भोजपुर (चांपा) से झर्रा होगा जिसके मार्ग प्रभारी देव कुमार सूर्यवंशी, त्रिवेणी रत्नाकर एवं टीकाराम लाठिया होंगे। मार्ग दो कोसमंदा से सरवानी के मार्ग प्रभारी केशव करियारे, द्वारिका बनवा एवं मांगीलाल सूर्यवंशी, मार्ग तीन उमरेली से देवरी (सारागांव) के मार्ग प्रभारी मनहरण लाल करियारे, द्वारिका सूर्यवंशी एवं जितेंद्र रत्नाकर, मार्ग क्रमांक चार मुक्ता (बाराद्वार) से ठठारी के मार्ग प्रभारी गेंद राम प्रधान एवं सुखदेव प्रधान, मार्ग पांच सक्ती से बगबुड़वा के मार्ग प्रभारी मनहरण सूर्यवंशी एवं फूल चंद लाठिया, मार्ग छः दर्री से पोड़ीखुर्द के मार्ग प्रभारी सावन गुजराल, जितेंद्र झलरिया, संतोष प्रधान एवं श्रद्धा रोलेज, मार्ग सात खोखसा से आमानारा (हरदी) के मार्ग प्रभारी जयप्रकाश खरे एवं भास्कर गढ़वाल, मार्ग क्रमांक आठ पेंड्री से हीरागढ़ के मार्ग प्रभारी रुपेश गढ़वाल, राजेंद्र पैगवार एवं एस. कुमार गढ़वाल, मार्ग नौ धुरकोट से अमोरा के मार्ग प्रभारी नवल किशोर ताम्रकार, विजय कुमार सूर्यवंशी, योगेश कुमार सूर्यवंशी एवं मुकेश बाबा डहरिया, मार्ग दस मुनुंद से महंत के मार्ग प्रभारी विमल बघेल एवं शिवनारायण दिनकर, मार्ग क्रमांक ग्यारह खोखरा से जोगीडीपा के मार्ग प्रभारी रोहित सोनी, उमेश प्रधान, गजानन खरे एवं माधव पूरे, मार्ग बारह सेवई से नवागांव के मुख्य मार्ग प्रभारी वीरेंद्र प्रधान एवं जीतराम सूर्यवंशी, मार्ग क्रमांक तेरह बनारी से सिल्ली के मार्ग प्रभारी फिरत किरण, योगेश सुर्गे, लकेश्वर भुवने, मार्ग चौदह कन्हाईबंद से जाबलपुर के मार्ग प्रभारी जयप्रकाश लाठिया एवं रामकुमार गढ़वाल, मार्ग पंद्रह सरखों से खिसोरा के मार्ग प्रभारी रमेश सूर्यवंशी एवं सूर्य प्रकाश कल्याणी होगें।     





और भी पढ़े : अपर कलेक्ट व संयुक्त कलेक्टर करेंगे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग

        ग्रामीण भ्रमण के इस कार्यक्रम में दल के सदस्यों के द्वारा ग्रामीण प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चिन्हांकन एवं राज्य में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का चिन्हांकन कर पुरस्कृत करने हेतु पंजीकरण कराने, समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय हेतु पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।  





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में श्रमिक सियान योजना की घोषणा

       ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि भ्रमण दल द्वारा ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित एवं मार्गदर्शित कर अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिभाओं एवं खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल एवं विविध कलाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन "सूर्यांश निकेतन" में कराने हेतु मार्गदर्शन करेंगे।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने जिले में एकजुट होकर कुपोषण के खिलाफ सघन सुपोषण अभियान को सफल बनाने की अपील की

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link