• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायगढ़
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ में 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 सितम्बर 2022,  11:03 AM IST

रायगढ़, 2 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायगढ़ प्रवास के दौरान आज जिलेवासियों को 403 करोड़ रुपये की लागत के 29 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 227 करोड़ 46 लाख 78 हजार रुपए की लागत से निर्मित 17 कार्यो का लोकार्पण एवं 175 करोड़ 77 लाख 77 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 12 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।





और भी पढ़े : महेश गागड़ा ने कहा-भूपेश बघेल किसान पुत्र होने का ढोंग रचते हैं

         मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान जिन कार्यों का लोकार्पण किए उनमें नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा 143 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से 32 एमएलडी क्षमता के योजना, 62 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से अमृत मिशन योजनान्तर्गत सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट की स्थापना, 27 लाख 70 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 14 एवं 27 लाख 60 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में सामुदायिक भवन निर्माण, 51 लाख 43 हजार रुपये की लागत से शहरी बेघरी के लिए केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड के प्रथम तल में आश्रय स्थल का निर्माण, 23 लाख 87 हजार रुपये की लागत से पौनी पसारी निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह आयुष विभाग द्वारा पुसौर 16 लाख 36 हजार रुपये की लागत से शासकीय आयुर्वेद औषधालय रेंगालपाली का नवीन भवन निर्माण, गृह विभाग नगर सेना रायगढ़ द्वारा 63 लाख 53 हजार रुपये की लागत से कार्यालय भवन चांदमारी रायगढ़, छ.ग.ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा विकासखण्ड पुसौर में 2 करोड़ 7 लाख 10 हजार रुपये की लागत से एनएच कोड़ातराई से औरदा लंबाई 5.40 किमी, 2 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से पुसौर-बड़े भण्डार से चंघोरी लंबाई 5.85 कि.मी., 4 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये की लागत से टी.03 एमडीआर कोसमंदा से मल्दा-मिड़मिड़ा लंबाई 9.55 कि.मी. एवं 5 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से रायगढ़ कोलाईबहाल एमडीआर से बेलरिया ओडिशा सीमा तक लंबाई 7.75 कि.मी., ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़ द्वारा रायगढ़ में 20 लाख रुपये की लागत से अखिल भारतीय कंवर समाज रायगढ़ के सामाजिक भवन निर्माण, शिक्षा विभाग द्वारा 74 लाख रुपये की लागत से रायगढ़ के राजीव गांधी नगर में हाईस्कूल भवन का निर्माण, खेल विभाग द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से रायगढ़ के महापल्ली में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, कौशल विकास द्वारा 01 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से रायगढ़ के लाईवलीहुड कालेज में 50 सीटर बालिका छात्रावास अधीक्षका/सह कार्यालय एवं सहायक निवास तथा चौकीदार आवासगृह का निर्माण, छ.ग.मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर संभाग द्वारा 75 लाख रुपये की लागत से विकासखण्ड लोईंग के बनोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य शामिल है।





और भी पढ़े : संडे मार्केट में शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई

        मुख्यमंत्री जिन कार्यो का भूमिपूजन किए उनमें नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत 01 करोड़ 63 लाख 68 हजार रुपये की लागत से खर्राघाट ब्रिज से केलो ब्रिज तक सीसी सड़क मरम्मत, 01 करोड़ 9 लाख 24 हजार रुपये की लागत से त्रिमुर्ति केलो ब्रिज से सीजीएम ऑफिस तक सड़क मरम्मत, 87 लाख 31 हजार रुपये की लागत से 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से गोवर्धनपुर पुलिया तक सड़क निर्माण एवं 51 लाख 57 हजार रुपये की लागत से खर्राघाट ब्रिज से 9 एमएलडी इंटेकवेल तक सड़क मरम्मत निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड पुसौर में 01 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपये की लागत से 50 सीटर प्री.मै.अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लोक स्वा.यां.विभाग द्वारा रायगढ़ में 55 लाख लाख रुपये की लागत से 01 सोलर आधारित नलजल योजना एवं 01 सिंगल विलेज नलजल योजना तथा पुसौर में 10 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत 12 सिंगल विलेज योजना एवं 12 रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना, न्याय विभाग द्वारा रायगढ़ में 4 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से जिला न्यायालय रायगढ़ में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों हेतु 4 नग डी एवं 2 नग ई-टाईप शासकीय आवास गृह निर्माण, शिक्षा विभाग द्वारा रायगढ़ में 1 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम मीडियम स्कूल संचालन हेतु निर्माण, छ.ग.मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर संभाग द्वारा पुसौर में 75 लाख रुपये की लागत से जतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 55 लाख 90 हजार रुपये की लागत से रायगढ़ के भेलवाटिकरा-सम्बलपुरी में समूह नलजल प्रदाय तथा 96 लाख 57 हजार रुपये की लागत से पुसौर विकासखण्ड के कलमा कोड़ातराई में समूह नलजल प्रदाय योजना निर्माण कार्य शामिल है।





और भी पढ़े : Super Dancer Chapter 4: 20 साल बाद स्क्रीन पर दिखेगी गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी

स.क्र./7





और भी पढ़े : एक्टर समीर सोनी ने खोला राज

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link