• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायगढ़
जिले के वादे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ को छला नहीं.. वे चाहते तो चुनाव के ऐन पहले बनाते जिला लेकिन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 सितम्बर 2022,  01:10 AM IST

सारंगढ़ की जनता कभी नहीं भूलेगी मुख्यमंत्री का अहसान.. जिले के लिए आंदोलन करने पर तीन दिन जेल में रहे कुलदीप सिंह आहूजा ने सुनायी अपनी जुबानी सारंगढ़ का जिले तक सफर

रायगढ़, 3 सितम्बर 2022/ मैं 1994 में सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग के लिए 3 दिन जेल में बंद रहा। जिला संघर्ष समिति ने आंदोलन किया था, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ और शर्त थी कि बाकी लोगों को तभी जमानत मिलेगी जब कोई एक जेल जाता। मैंने कहा मैं जेल जाऊंगा। उस वक्त मेरी बिटिया एक साल की थी और मेरे बिना सोती नहीं थी, मैं उसे रोता हुआ छोड़कर जेल चला गया। लेकिन आज खुशी है कि मेरे जीते जी ये सपना सच हो रहा है। सारंगढ़ के जिला बनने की कहानी बताते हुए कुलदीप सिंह आहूजा भावुक हो उठे।





और भी पढ़े : ड्रोन की आसान उपलब्धता ने सुरक्षा बलों की बढ़ाई चुनौतियां: जनरल नरवणे

वे कहते हैं कि मैं आपको एक बात बताता हूं और ये मत सोचिएगा कि आप सरकारी नुमाइंदे हैं इसलिए ऐसा बोल रहा हूं। आज तक सारंगढ़ के लोगों से सिर्फ छलावा किया गया था। हर चुनाव से पहले यहां की जनता से कहा जाता था कि आप हमें विधायक दीजिये हम आपको जिला देंगे। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो वादा किया उसे निभाया, यहां के लोगों को छला नहीं। मुख्यमंत्री जी चाहते तो ऐन चुनाव से पहले जिला बनाते लेकिन उनके मन में वोट का लालच नहीं बल्कि यहां की जनता से किये वादे को पूरा करने की ललक है। हम अपने मुख्यमंत्री का यह अहसान कभी नहीं भूलेंगे। वाकई उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है ।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

कुलदीप सिंह आगे बताते हैं कि हमारे संघर्ष के कई साथी स्वर्गवासी हो गए। वे जहां भी हैं वहां से आज का दिन देखकर बहुत खुश हो रहे होंगे। हम लोगों को अब तक हर छोटी छोटी चीज के लिये रायगढ़ जाना होता था, चाहे अस्पताल हो, कोर्ट-कचहरी का चक्कर हो या राजस्व से संबंधित कोई काम। किसान और गरीब आदमी को बहुत परेशानी होती थी। जिला बनने से यहां प्रशासनिक काम भी हो सकेंगे साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी। अब समय और पैसे दोनों की बचत होगी ।





और भी पढ़े : बारिश से शिवनाथ उफान पर

स.क्र./10





और भी पढ़े : डूब चुके छोटे पुल पर जोखिम भरा कदम

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link