मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों और फलों से तौला गया नये जिले की सौगात मिलने पर सारंगढ़वासियों ने गजमाला पहनाकर मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन कलेक्टर कार्यालय का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब कका जिंदाबाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों से गूंजा सारंगढ़
रायगढ़, 3 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में युवाओं ने बाइक रैली निकाली और स्कूली बच्चों ने करमा लोकनृत्य किया। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान उनके स्वागत में सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा करमा लोकनृत्य के मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ मुख्यमंत्री को बेंगलुरु में कांजीवरम सिल्क से निर्मित और तिरुपति बालाजी में चढ़ाए गए मुकुट और साल भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री का राइस मिल एसोसिएशन, मुस्लिम जमात, चंद्रनाहु (चंद्रा) समाज, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई द्वारा पुष्प माला और गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें विभिन्न संगठन पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों अइरसा, कुर्मी, ठेठरी, गचकुलिया और केलों से भी तौला गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल रोड शो के दौरान गुरु घासीदास पुष्प वाटिका पहुंचे। वहां उन्होंने संत गुरू घासीदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम में ध्वजारोहण किया। गौरतलब है कि गुरु घासीदास पुष्प वाटिका सारंगढ़ क्षेत्र में सतनाम समाज का पहला जैतखाम है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के नव गठित 30 वां जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय का छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यालय के भूतल एवं प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन कामकाज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवं सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है। इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं वित्त शाखा, नाजिर, खाद्य शाखा, भू-अभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजूल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू-अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।
स.क्र./13
Chief Editor
News Valley 24
Unit of Pitambara Media House Proprietor : Bhola Shankar Mahobia Aashirwad Palace, Balod Road Haldi, Rajnandgaon, Chhattisgarh, India, 491441
+91-9303050009
tonewsvalley24@gmail.com
Copyright © News Valley24 ©2022 All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment