• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दुर्ग
कुरूद के मेहरा दंपति ने संयुक्त रूप से किया देहदान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 सितम्बर 2022,  01:26 AM IST

मानवसेवी संस्था प्रनाम की अभिनव पहल

भिलाई - मानवता की भलाई के लिए मरणोपरांत देहदान की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत करने वालों में कुरूद भिलाई मेहरा दंपत्ति का नाम शामिल हो गया है । वार्ड'4 स्थित पुरानी बस्ती कुरूद के जशवंत सिंह मेहरा एवं उनकी पत्नी परमजीत कौर ने सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात उनके माध्यम से देहदान की वसीयत एम्स रायपुर के नाम जारी की गई है ! देहदान के उद्देश्य के बारे में मेहरा दंपत्ति ने कहा कि,"हमारे मरे हुए शरीर से जिंदा समाज की भलाई हो जाए इसी उद्देश्य से हम देहदान कर रहे हैं ! देहदान करने वाले मेहरा दंपत्ति की वसीयतों में उनके पुत्र बलदेव सिंह ने उत्तराधिकारी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! देहदान की इस नेक पहल के दौरान भिलाई-दुर्ग सिख पंचायत के महासचिव गुरुनाम सिंह कुका ने पवन केसवानी द्वारा देहदान की काउंसलिंग में अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की ! प्रनाम के द्वारा विगत 14 वर्षों के दौरान 1100 से ज्यादा प्रबुद्जनों को देहदान हेतु प्रेरित किया गया ! जिनमें से अनेक लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन हेतु मानवता की भलाई के लिए समर्पित की जा चुकी है ! प्रनाम का हेल्पलाइन नं. 9479273500 है। 





और भी पढ़े : तीन युवकों सड़क हादसे में की मौत

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link