• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायगढ़
उत्तम मेमोरियल कॉलेज में रा.से.यो. इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान सम्पन्न
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 अक्टूबर 2022,  11:33 AM IST

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त रायगढ़ जिले में प्रकृति के गोद में बसे उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दिन प्रतिदिन अपना सामाजिक सेवा में अपना योगदान एवं सहभागिता निरंतर देता आ रहा है।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने मॉडल गौठान की बेहतर क्रियान्वयन हेतु कृषि वैज्ञानिकों से की चर्चा





और भी पढ़े : महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू पेट्रोल





और भी पढ़े : डीजल

विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.के.एक्काजिला संगठक श्री भोजराम पटेल जी के दिशानिर्देशन तथा  उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ के चेयरमैन श्री गौतम चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह जी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सौदागर चौहान के कुशल नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत 28 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को रा.से.यो. स्वयंसेवको द्वारा सुभाष चौकमहात्मा गॉधी चौकबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौकचक्रधर चौकएवं अम्बेडकर चौक स्थित प्रतिमाओं एवं उसके आस-पास स्थित परिसर की साफ सफाई करते हुए प्रतिमाओं को डिटर्जेंट की सहायता से साफ सफाई करते हुए धोकर स्वच्छ किया गया।





और भी पढ़े : चंदन कश्यप ने कहा- घर से पकड़ कर ग्रामीणों को नक्सली बता रही पुलिस





और भी पढ़े : गर्भवती महिला पर कार्रवाई मामले में कलेक्टर नाराज





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

स्वयंसेवकों द्वारा महापुरुषों की जयकारे के साथ वृक्षारोपण करनेदेश को स्वच्छ रखने संबंधी नारों के साथ पूरे शहर में रैली किया गया।





और भी पढ़े : यादों में -100भीम-100





और भी पढ़े : अवैध काष्ठ ईमली फलदार प्रजाति परिवहन करते माजदा जप्त





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए महाविद्यालय के संचालक श्री गौतम चौधरी जी भी उपस्थित थे। उन्होने स्वयंसेवकों को इस प्रकार से सामाजिक कार्य करने हेतु सराहना किया तथा स्वच्छता हेतु जागरुकता अभियान को महत्वपूर्ण कदम बताया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छ रायगढ़स्वस्थ रायगढ़ सहित अन्य नारे लगाये एवं लोगों को कचरा न करने हेतु आव्हान किया। इस अभियान में महाविद्यालय के संचालकरा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी,सहायक श्री हेमसागर गुप्ता एवं सभी स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।    





और भी पढ़े : कलेक्टर ने लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केंद्र का लिया जायजा





और भी पढ़े : सभी का ऐसा प्रयास हो कि लोग मतदान देने की तरह वैक्सीनेशन के लिए बाहर निकले... कलेक्टर





और भी पढ़े : पांच साल से अधूरी है तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज

उत्तम मेमोरियल कॉलेज में रा.से.यो. इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान सम्पन्न

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link