• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
विविध
पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाला है एस्टेरोइड
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 अक्टूबर 2022,  01:23 PM IST

बुर्ज खलीफा के बराबर है इसका आकार; जानें कितना है ये खतरनाक?

पृथ्वी के बेहद करीब से एक विशाल एस्टेरोइड गुजरने वाला है. नासा के मुताबिक इसकी लंबाई दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के बराबर है. नासा ने इसे संभावित रूप से खतरनाक बताया है. इस एस्टेरोइड का नाम 2022 RM4 है. ये 1 नवंबर को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के अनुसार, इस एस्टेरोइड का अनुमानित व्यास 330 और 740 मीटर के बीच या 2,400 फीट से अधिक है.





और भी पढ़े : जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 12 नवम्बर को रायपुर में

वैसे देखा जाए तो वास्तविक दूरी पृथ्वी-चंद्रमा की दूरी का छह गुना होगी, जो शायद बहुत करीब न लगे. आखिरकार, चंद्रमा पृथ्वी से औसतन 238,855 मील/384,400 किलोमीटर दूर है, इसलिए 2002 आरएम4 अपने निकटतम बिंदु पर लगभग 1.5 मिलियन मील/2.4 मिलियन किलोमीटर दूर होगा. बता दें कि एस्टेरॉयड को हिन्दी में उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह भी कहते हैं. एस्टेरॉयड को किसी ग्रह या तारे का टूटा हुआ टुकड़ा माना जाता है. ये आम तौर पर सूर्य के चारों ओर सीधी कक्षा में होते हैं.





और भी पढ़े : ISRO Salary: इसरो में 10वीं पास की नौकरी में कितनी मिलती है सैलरी कैसे होता है सेलेक्शन

बुर्ज खलीफा के बराबर
खगोलविदों द्वारा क्षुद्रग्रह 2002 RM4 का अनुमान 360-809 गज/330-740 मीटर चौड़ा के बीच लगाया गया है. ये उतना चौड़ा हो सकता है जितना कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. लाइवसाइंस के अनुसार, ये लगभग 52,500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. कोई भी अंतरिक्ष वस्तु जो पृथ्वी के 120 मिलियन मील के दायरे में आती है, उसे “पृथ्वी के निकट की वस्तु” माना जाता है.





और भी पढ़े : रायपुर में फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग

इस  एस्टेरोइड के बारे में कब चला पता?
12 सितंबर, 2022 को हवाई के हलीकाला में पैन-स्टारआरएस 2 टेलीस्कोप में खगोलविदों ने 2022 आरएम 4 की खोज की थी. इसे नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी द्वारा नियर अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) एक अपोलो-प्रकार की वस्तु और एक संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह (PHA) के रूप में वर्गीकृत किया गया है.





और भी पढ़े : कांग्रेस प्रवेश

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link