विराट टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन और हिटमैन 500 सिक्स के करीब
टी-20 वर्ल्ड कप सुपर'2 में शुरुआती दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ दो और रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरा कर सकते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ दो हाफ सेंचुरी जड़ चुके विराट रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं। वह अभी 28 रन पीछे हैं।
विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप के 23 मैचौं करीब 90 की औसत से 989 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132.04 का है। वहीं, महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं। विराट से पीछे क्रिस गेल हैं। वह 33 मैचों में 34.46 की औसत से 965 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। वह 35 मैचों में 37.66 की औसत से 904 रन बनाए हैं।
Chief Editor
News Valley 24
Unit of Pitambara Media House Proprietor : Bhola Shankar Mahobia Aashirwad Palace, Balod Road Haldi, Rajnandgaon, Chhattisgarh, India, 491441
+91-9303050009
tonewsvalley24@gmail.com
Copyright © News Valley24 ©2022 All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment