• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
Twitter ब्लू टिक के लिए हर महीने 660 रुपए लेगा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 नवम्बर 2022,  10:21 AM IST

मस्क बोले- शिकायत चाहे जितनी करो, देने ही होंगे पैसे

Twitter पर ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को Twitter खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने इसका संकेत दो दिन पहले ही दे दिया था, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मस्क 20 डॉलर (करीब 1,600 रुपए) वसूल सकते हैं।





और भी पढ़े : हाथ करघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि हमें कई तरह के बिलों का पेमेंट भी करना होगा। पूरी तरह से हम एडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रह सकते। 8 डॉलर का चार्ज कैसा रहेगा? उधर, ब्लू टिक पेड करने पर दुनियाभर से शिकायतें मिलने के बाद एलन मस्क ने साफ किया कि सभी शिकायतकर्ता, कृपया शिकायत करना जारी रखें, लेकिन आपको 8 डॉलर देना होगा। मस्क ने अपना बायो बदलकर Twitter Complaint Hotline Operator कर लिया है।





और भी पढ़े : प्रभारी असिस्टेंट डायरेक्टर सस्पेंड

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link