• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
DRDO में निकली वैकेंसी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 नवम्बर 2022,  10:53 AM IST

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड', जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है।





और भी पढ़े : बस्तर की कला

सैलरी





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड I - लेवल 6 - 35,400 से 1,12,400 रुपए
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर - लेवल 6 से 35,400–112400 रुपए
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II - लेवल 4 - 25,500 से 81,100 रुपए
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए - लेवल 2 से 19,,900–63,200 रुपए
  • स्टोर असिस्टेंट ए - लेवल 2 - 19,900 से 63,200 रुपए
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट ए - लेवल 2 - 19,900 से 63,200 रुपए
  • व्हीकल ऑपरेटर ए - लेवल 2 - 19,900 से 63,200 रुपए
  • फायर इंजन ड्राइवर ए - लेवल 2 - 19,900 से 63,200 रुपए
  • फायरमैन - लेवल 2 - 19,900 से 63,200 रुपए

फीस





और भी पढ़े : हसदेव नदी में डूबा 10वीं का स्टूडेंट

DRDO द्वारा निकली गई भर्ती में कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स और महिला कैंडिडेट्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।





और भी पढ़े : 11 हजार दियों से बनाया गया देश का नक्शा

योग्यता





और भी पढ़े : अमेरिका के खिलाफ PAK में आंदोलन

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड' पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन और इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।





और भी पढ़े : देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार 2021

आयु सीमा





और भी पढ़े : जिला मुख्यालय में किसान सदन तैयार

इन पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।





और भी पढ़े : रायपुर के कालडा हॉस्पिटल की मनमानी

कैसे होगा सेलेक्शन





और भी पढ़े : शहर कांग्रेस का निर्धन कन्या प्रोत्साहन योजना सराहनीयः अरूण सिसौदिया

  • सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
  • इसके बाद ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट होगा।
  • इसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : बांकल रेत खदान की लीज होगी निरस्त

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link