• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
आयोजन के लिए मोहारा नदी में पेयजल, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 नवम्बर 2022,  10:51 AM IST

गोबर से बने दीयों से होगा दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को महापौर हेमा देशमुख ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में तट की तैयारियों का जायजा लिया। यहां प्रातः स्नान के लिए आवश्यक व्यवस्था करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।





और भी पढ़े : 600 साल पुराने मेले में पहुंचे भूपेश बघेल

साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावना व शुद्धता के प्रतीक गोबर से बने दिये से नदी में दीप दान करेंगे। मोहारा नदी घाट एवं मंदिर के आसपास भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सैनिक एवं दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा साफ-सफाई करने पर सराहना की। देशमुख ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास मेला का आयोजन किया जाता है।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी

साथ ही इसी दिन प्रातः लोगों के द्वारा पूजा अर्चना कर दीप दान किया जाता है। मोहारा नदी के आसपास साफ सफाई कर बिजली व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि पूजा में कोई परेशानी न हो। पेयजल व्यवस्था और नदी की ओर से बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए।





और भी पढ़े : ओपन स्कूल के छात्र इस तारीख को ले सकते हैं प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका

चलाया सफाई अभियान
मोहारा मेला के पूर्व जल संवर्धन एवं जल के महत्व को समझाने भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सैनिक तथा दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों ने मोहारा नदी घाट एवं मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा, पार्षद शरद पटेल व अरूण देवांगन, उपायुक्त सुदेश सिंह, डीसी जैन, सचिव अमलेंदु हाजरा, पूर्व मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य केएल टांडेकर, डॉ. ई मिल्टन लाल आदि उपस्थित थे।





और भी पढ़े : बिलासपुर में 23 मार्च को -100प्लेसमेंट कैंप-100

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link