• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मनोरंजन
’दिशा’ स्कीम के अंतर्गत शार्ट फिल्म  प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर में
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 मार्च 2023,  10:55 AM IST

15 मार्च तक थीम आमंत्रित

       न्याय विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की जा रही ’’दिशा’’ स्कीम के अंतर्गत इस वर्ष की शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 05 से 10 मिनट की अवधि की शाॅर्ट फिल्में न्याय विभाग एवं  नालसा की दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 15 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मंे प्रस्तुत की जा सकती है।





और भी पढ़े : वेदांता 6 कंपनियों में होगी डीमर्ज

इस प्रतियोगिता में कोई भी शासकीय, अर्द्धशासकीय विभाग, निजी व्यक्ति, संगठन अथवा कोई भी संस्था भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा कानूनी जागरूकता से संबंधित अन्य शाॅर्ट फिल्में (दिशा एवं अन्य विषयों पर) गैर प्रतियोगिता वर्ग में  जमा की जा सकती है इनका भी प्रदर्शन किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।  





और भी पढ़े : शेयरहोल्‍डर्स को क्‍या मिलेगा?

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link