• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राजनंदगांव
88 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 7340 रूपये किया गया जप्त
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 मार्च 2023,  09:49 AM IST

लालबाग पुलिस द्वारा "आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल " , ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर किया गया कार्यवाही । ग्रामवहाय की है, सम्पूर्ण घटना

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल. द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत दिनांक 01/03/2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व पर थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग को ग्राम कुतुलबोडभाठागांव की ओर रवाना किया गया था कि ग्राम कुतुलबोडभाठागांव, खार कुआ चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर रवाना टीम द्वारा समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपी जुगलकिशोर पिता रूपलाल विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी कुतुलबोडभाठागांव के कब्जे से 88 पौवा देशी शराब बिक्री का रकम 300 रूपये जुमला कीमती 7340 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध कमाक 71/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात् ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।





और भी पढ़े : नवनियुक्त एल्डरमैन को कलेक्टर ने दिलाई शपथ

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि राजू मेश्राम, सउनि येनलाल चन्द्राकर प्र0आर0 418 देवसिंह मार्को प्र0आर0 537 लोकेश गजभिये, आर० 1272 सुनील वैरागी, आर0 88 राकेश ठावरे, आर0 583 राजेश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।





और भी पढ़े : विभाग की कार्रवाई

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link