• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राजनंदगांव
स्कूलों में मरम्मत कार्य के लिए 18 लाख 94 हजार 756 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 मार्च 2023,  08:35 AM IST

राजनांदगांव 02 मार्च 2023। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार ने अति आवश्यक कार्यों के लिए प्राप्त आबंटन अनुसार  अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में शौचालय मरम्मत, दिवाल एवं छत मरम्मत कार्य के लिए 18 लाख 94 हजार 756 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला घोरदा, शासकीय प्राथमिक शाला तुमडीकसा, शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला लेड़ीजोब, शासकीय प्राथमिक शाला केसला, शासकीय प्राथमिक शाला मेटेपार, शासकीय प्राथमिक शाला मलगमपारा, शासकीय प्राथमिक शाला गुण्डरदेही, शासकीय प्राथमिक शाला कोरचाटोला, शासकीय प्राथमिक शाला तेलीटोला, शासकीय प्राथमिक शाला बहोरनभेड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला दाउटोला, शासकीय माध्यमिक शाला मांगाटोला, शासकीय माध्यमिक शाला गोपलिनचुवा, शासकीय माध्यमिक शाला दोड़के, शासकीय माध्यमिक शाला पीपरखार, शासकीय माध्यमिक शाला मुड़पार, शासकीय माध्यमिक शाला माहुद, शासकीय माध्यमिक शाला आतरगांव, शासकीय माध्यमिक शाला थुहाडबरी, शासकीय माध्यमिक शाला ब्राम्हण लझिंया, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तारमटोला में 20-20 हजार रूपए तथा शासकीय प्राथमिक शाला मोहड़, शासकीय प्राथमिक शाला निगनचुवा में 18'8 हजार रूपए शौचालय मरम्मत के लिए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।





और भी पढ़े : कहा - जंगल बचाने के वादे से पीछे हट रही है सरकार


शासकीय प्राथमिक शाला सोनली, शासकीय प्राथमिक शाला चोरपानी, शासकीय प्राथमिक शाला चमरूटोला, शासकीय प्राथमिक शाला जादूटोला, शासकीय प्राथमिक शाला हितागुटा, प्राथमिक शाला छोटे कलकसा, शासकीय माध्यमिक शाला सांगली, शासकीय माध्यमिक शाला आमाटोला, माध्यमिक शाला कुदुरघोड़ा, शासकीय बालक माध्यमिक शाला पांगरी, शासकीय माध्यमिक शाला चिखली में दिवाल, छत एवं अन्य मरम्मत कार्य के लिए 80-80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। माध्यमिक शाला आमाटोला में दिवाल एवं छत मरम्मत के लिए 73 हजार रूपए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुदुरघोड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिखली में दिवाल एवं छत व खिड़की मरम्मत के लिए 40-40 हजार रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला कुदुरघोड़ा  में दिवाल व खिड़की के लिए 60 हजार रूपए, शासकीय हाईस्कूल थुहाडबरी में खिड़की, दरवाजा, फ्लोर एवं शौचालय मरम्मत के लिए 1 लाख 10 हजार रूपए, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बांधाबाजार के लिए खिड़की, दरवाजा, फ्लोर एवं शौचालय मरम्मत के लिए 1 लाख 18 हजार 200 रूपए, शासकीय माध्यमिक शाला मिरचे में शौचालय आहाता मरम्मत के लिए 31 हजार 80 रूपए एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिघाभेड़ी में छत मरम्मत के लिए 66 हजार 476 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।





और भी पढ़े : आग्रोहा मिलर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जप्त खाद्यान्न को राजसात करने की कार्यवाही

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link