• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
गर्भवती महिला ने झील में डूब रहे तीन बच्चों की बचाई जान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 9 जून 2021,  12:38 PM IST

पांच महीने की गर्भवती थी, इनके हौसले को सलाम

एलिसा को जैसे ही लगा कि कोई मदद के लिए बुला रहा है तो वह तुरंत उस ओर भागी।  उसने देखा कि घाट की दीवार के सहारे तीनों बच्चे खड़े हैं जो कभी भी डूब सकते हैं। एलिसा ने बिना किसी की मदद के खुद पेट के बल लेटकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला।





और भी पढ़े : परामर्शदात्री समिति की बैठक

एलिसा ने बताया कि अपनी सुपर स्ट्रेंथ का इस्तेमाल कर तीन बच्चों की जान बचाई । इनमें से जो चौथा बच्चा था, वो अपने आप संघर्ष करके झील के किनारे पर आ गया। उसके बाद इमर्जेंसी क्रू आया और उन्होंने इन बच्चों के शरीर पर आए खरोंच के निशानों पर मरहम लगाया। एलिसा ने भी अपना चेकअप कराया ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचा हो।





और भी पढ़े : दुर्ग में बढ़ो कोरोना का संक्रमण

एलिसा को इस दौरान अपने तीनों बच्चों को शांत बैठे हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने एलिसा को इस काम के लिए हिम्मत भी दी। एलिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये इस अनुभव को शेयर किया। एलिसा ने साथ मे  लिखा कि हर पेरेंट्स को अपने बच्चों को डूबने से बचने के तरीके और स्वीमिंग सीखाना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी और दूसरों की रक्षा कर सकें।





और भी पढ़े : रायगढ़ कोरोना का नया हॉटस्पाट

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link