• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नौकरी
रेलवे में 2.5 लाख पद खाली
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 अगस्त 2023,  03:02 PM IST

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

RRB Recruitment Official Update 2023: भारतीय रेलवे में 2.5 लाख पद खाली हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों को अपनी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लानी चाहिए। क्योंकि इन भर्तियों के भरे जाने से भारत रोजगार सृजन में ऊपर उठेगा।





और भी पढ़े : आजादी के अमृत महोत्सव में मनरेगा के श्रमिकों को अवगत कराई जाएंगी उनकी हकदारियां

ग्रुप ए और बी में खाली हैं 2070 सीटें
ग्रुप ए और बी पदों पर 2070 सीटें खाली हैं। ये आंकड़ें 1 जुलाई 2023 तक हैं। मंत्री ने एक लिखित उत्तर में संसद को सूचित किया कि नोटिफिकेशन के अनुसार समूह 'सी' पदों (स्तर ' को छोड़कर) के लिए कुल 1,28,349 अभ्यर्थियों को 30 जून 2023 तक सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे सभी अग्निवीरों को लेवल 1 में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और लेवल 2 में 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रहा है।





और भी पढ़े : समाज सेवी संस्था मदर टेरेसा युथ फाउंडेशन ने उठाया लोगो में  जागरूकता लाने  का बीड़ा

अग्निवीरों को दी जा रही हैं 5 वर्ष की छूट
मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे की तरफ से पहले बैच के अग्निवीरों को पांच साल की छूट दी जा रही है। जबकि अन्य को 3 वर्ष की छूट दी जा रही है। पांच साल की आयु में छूट प्रदान की है और बाद के बैचों को भारतीय रेलवे के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए तीन साल की छूट मिलेगी।





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के हर वादे झूठे न खाते में आए 15 लाख

कब आएगा नोटिफिकेशन अभी स्थिति साफ नहीं
2.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कब आएगा , इसको लेकर अभी भारतीय रेलवे की तरफ से किसी भी निर्धारित तारीख की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि, संभावना इस बात की ज्यादा है कि रेलवे की तरफ से भर्तियां कई चरणों में की जाएंगी। यानि कि नोटिफिकेशन कई फेज में जारी किया जाएगा।





और भी पढ़े : श्रीनगर- रायपुर फ्लाइट जल्द शुरू होगी

 





और भी पढ़े : जिले भर की फर्टिलाइजर दुकानों में जांच

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link