• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
MPSC Bharti 2023: मेन्स एग्जाम के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 अगस्त 2023,  11:30 AM IST

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

MPSC Group B Mains Exam 2023 Registration Begins: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के समूह बी पद की मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास करके इस स्टेज तक पहुंच गए हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mpsc.gov.in. ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हुए हैं.





और भी पढ़े : चैटिंग खोलेगी भिलाई मर्डर मिस्ट्री

ये है लास्ट डेट

एमपीएससी ग्रुप बी पद की मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2023 है. इस तारीख को रात 1.59 तक अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन केवल ऑफिशियल वेबसाइट से होंगे, किसी और माध्यम से अप्लाई न करें.





और भी पढ़े : जारी है प्रतियोगिता

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप बी सर्विसेस के कुल 800 पद भरे जाएंगे. इनमें से 42 पद जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के, 77 पद फाइनेंस डिपार्टमेंट के, 603 पद होम डिपार्टमेंट के और 78 पद रेवेन्यू एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हैं.





और भी पढ़े : जूनियर अधिवक्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

कितनी फीस देनी होगी

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 544 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए है. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 344 रुपये है. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट विजिट करें.





और भी पढ़े : जिले में 12.02 लाख डोज वैक्सीन लगी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link