• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
NCS वेबसाइट पर 10 लाख खाली पद 3 में से एक जॉब फ्रेशर्स के लिए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 सितम्बर 2023,  04:12 PM IST

चुनावी साल में नौकरियों की आएगी बहार

क्या चुनावी साल में नौकरियों की बहार आने वाली है. दरअसल श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल ने 28 अगस्त, 2023 को दस लाख से ज्यादा नौकरियों की वैकेंसी निकाली है. 





और भी पढ़े : राजनांदगांव: जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के समीप धरना-प्रदर्शन..

ये वैकेंसी प्राइवेट से लेकर सरकारी दोनों सेक्टर में निकाली गई हैं. इन नौकरियों से देश के ज्यादातर युवा के अंदर खुशी की लहर जाग उठेगी. क्योंकि वेबसाइट के अनुसार निकाली गई इन वेकेंसियों में फ्रेशर का भी खास ख्याल रखा गया है. जारी किए गए वैकेंसी में से 3 में से एक जॉब फ्रेशर्स के लिए है.





और भी पढ़े : ममला भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का

श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘दस लाख सक्रिय रिक्त पदो में से लगभग एक-तिहाई पद नये छात्रों के चयन के लिये अधिसूचित किये गये हैं. इससे युवा उम्मीदवारों को उनकी शिक्षा के तुरंत बाद रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सुविधा होगी.’’





और भी पढ़े : शिविर में मधुमेह की बीमारी से

क्या चुनावी साल में नौकरियों की बहार आने वाली है. दरअसल श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल ने 28 अगस्त, 2023 को दस लाख से ज्यादा नौकरियों की वैकेंसी निकाली है. 





और भी पढ़े : स्पेशल ट्रेनें होने लगी सामान्य

ये वैकेंसी प्राइवेट से लेकर सरकारी दोनों सेक्टर में निकाली गई हैं. इन नौकरियों से देश के ज्यादातर युवा के अंदर खुशी की लहर जाग उठेगी. क्योंकि वेबसाइट के अनुसार निकाली गई इन वेकेंसियों में फ्रेशर का भी खास ख्याल रखा गया है. जारी किए गए वैकेंसी में से 3 में से एक जॉब फ्रेशर्स के लिए है.





और भी पढ़े : सारनाथ

श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘दस लाख सक्रिय रिक्त पदो में से लगभग एक-तिहाई पद नये छात्रों के चयन के लिये अधिसूचित किये गये हैं. इससे युवा उम्मीदवारों को उनकी शिक्षा के तुरंत बाद रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सुविधा होगी.’’





और भी पढ़े : समता

भारत में घटी बेरोजगारी 





और भी पढ़े : गोंडवाना का किराया हुआ कम

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग द इंडियन इकोनॉमी के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में जुलाई में कुल बेरोजगारी घटकर 7.95 फीसदी रह गई, जो जून में 8.45 फीसदी थी. ग्रामीण बेरोजगारी घटकर 7.89 प्रतिशत हो गई, जबकि शहरी बेरोजगारी 7.87 प्रतिशत से थोड़ा बढ़कर 8.06 प्रतिशत हो गई. 





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने DGP से कहा तत्काल स्टेट की बार्डर में चेकपोस्ट बनवाएं

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link