• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल रिजल्ट 2023: राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, जानिए किसे बहुमत मिलता दिख रहा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 दिसम्बर 2023,  03:51 PM IST

पांच राज्यों में मतदान संपन्न हो गया है और अब बारी है एग्जिट पोल की। एग्जिट पोल से अंदाजा लग जाएगा कि 3 दिसंबर को ऊंट किस करवट बैठेगा? एग्जिट पोल से राज्य में अगली सरकार बनाने की संभावना की स्थिति काफी हद तक साफ़ हो जाएगी। आज एग्जिट पोल से 7, 17, 25 और आज यानि 30 नवंबर को रहे जनता के मूड का अंदाजा लगाया जा सकेगा। 





और भी पढ़े : 61 हितग्राहियों को रोजगार के अवसर

राज्य में दो चरणों में हुए था मतदान 

इसी क्रम में बारी है उस राज्य की जहां इस बार दो चरणों में मतदान हुआ अर्थात छत्तीसगढ़। यहां की 90 विधानसभा सीटों पर 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ और मतदाताओं ने जमकर अपने मतदाहिकर का प्रयोग किया। यहां मुख्य लड़ाई कांग्रेस जोकि पिछले 5 साल से सरकार में थी और भारतीय जनता पार्टी जोकि उससे पहले 15 साल तक सत्ता में थी। इस बार दोनों पार्टियों ने सरकार बनाने का दावा किया था। चुनावोंके दौरान कई मुद्दों पर दोनों पार्टियों ने जमकर एक-दूसरे पर हमला बोला। इन चुनावों में एक बात ख़ास रही कि दोनों दोनों दलों में से किसी ने भी अपने सीएम पद के चेहरे का ऐलान नहीं किया था।





और भी पढ़े : चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुगण गर्भगृह तक दर्शन कर पाएंगे

दोनों दलों ने किया था सरकार बनाने का दावा 

दोनों दलों ने कहा था कि इस बार जनता उन पर भरोसा करेगी और वह प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे।  दोनों दलों ने एक-दूसरे को जबरदस्त रूप से टक्कर दी। किसी ने भी अंतिम समय तक हार नहीं मानी। चुनाव प्रचार के अंतिम समय तक एक-दूसरे पर हमलावर रहे और इसी की झलक एग्जिट पोल में भी दिख रही है। अगर हम राज्य को तीन हिस्सों में बांटे तो छत्तीसगढ़ नॉर्थ / सरगुजा में 14 विधानसभा सीटें, छत्तीसगढ़ साउथ / बस्तर में 12 सीटें और सेंट्रल छत्तीसगढ़ में 64 सीटें होती हैं और इस प्रकार यह 90 सीटें हो जाती हैं।





और भी पढ़े : मेडिकल कॉलेज में रखी थी फेयरवेल पार्टी

सरगुजा इलाके में बीजेपी को मिलती दिख रही बढ़त 

इस सर्वे में सामने आया कि छत्तीसगढ़ के नॉर्थ/सरगुजा इलाके में कांग्रेस पिछड़ रही है। यहां साल 2018 में जहां बीजेपी खाली हाथ रही थी तो इस बार उसे 8 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस यहां 6 सीटों पर ही सिमटती हुई दिख रही है। इस इलाके में कांग्रेस ने पिछले चुनावों में क्लीन स्वीप किया था। उसे 14 की 14 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा यहां अन्य खाली हाथ ही नजर आ रहा है।  





और भी पढ़े : बाहरी के भी शामिल होने की चर्चा

सरगुजा इलाका -





और भी पढ़े : 3 मंजिला कपड़ा दुकान में लगी आग
  • बीजेपी - 8 (+8)
  • कांग्रेस - 6 (-8)
  • अन्य -  0 (0) 

साउथ / बस्तर - 12  





और भी पढ़े : लाखों का नुकसान

  • BJP  - 4 (+3)
  • कांग्रेस - 8 (-3)
  • अन्य - 0 (0)

सेंट्रल छत्तीसगढ़ - 64 





और भी पढ़े : बाल संदर्भ शिविर का आयोजन 8 एवं 22 सितम्बर को

  • BJP -  23 (+9)
  • कांग्रेस - 37 (-6)
  • अन्य - 4 (-3)

 छत्तीसगढ़ - 90 सीट 





और भी पढ़े : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link