• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
Indian Navy Recruitment 2023: 910 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 दिसम्बर 2023,  12:31 PM IST

Indian Navy INCET Registration: इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. जानिए कौन और कब तक कर सकता है अप्लाई

Indian Navy INCET 2023 Registration Begins: इंडियन नेवी ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 18 दिसंबर 2023 दिन सोमवार से फॉर्म भर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - joinindiannavy.gov.in. यहां से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 900 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.





और भी पढ़े : टीकाकरण केेन्द्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 910 पदों पर भर्ती होगी. इनका डिटेल इस प्रकार है. चार्जमैन की 42 वैकेंसी, सीनियर ड्रॉट्समैन की 254 वैकेंसी और ट्रेड्समैन मेट की 610 वैकेंसी. इनका डिटेल और भी है जो आप नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.





और भी पढ़े : सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

कौन कर सकता है अप्लाई

चार्जमैन पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से बीएससी किए कैंडिडेट या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. चार्जमैन पद के लिए भी बीएससी ऊपर बताए विषयों से या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स मे डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह ड्रॉटमैन पद के लिए मैट्रक पास या इसी फील्डम  दो साल कि डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.





और भी पढ़े : Jobs 2024: SECL ने अप्रेंटिस के 1400 पद पर निकाली भर्ती

एज लिमिट क्या है

चार्जमैन पद के लिए एज लिमिट 18 से 25 साल है. ड्रॉट्समैन पद के लिए 18 से 27 साल है और ट्रेड्समैन मेट के लिए ये 18 से 25 साल तय की गई है.





और भी पढ़े : ये कर सकते हैं अप्लाई

 





और भी पढ़े : ऐसे होगा सेलेक्शन

क्या है लास्ट डेट और कितना लगेगा शुल्क

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 295 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स-सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है.





और भी पढ़े : सफलता की कहानी लघु धान्य फसलों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में लाने से किसानों का रागी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link