• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
Bihar विधानसभा में निकली भर्तियों के लिए आज से करें अप्लाई, 10वीं पास भी पा सकते हैं ये नौकरी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 जनवरी 2024,  11:48 AM IST

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. बिहार विधानसभा में बहुत से पदों पर भर्ती निकली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं.

वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों, वे बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.





और भी पढ़े : मीठा-मीठा गप्प

ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - vidhansabha.bih.nic.in. यहीं से इन पद का डिटेल भी पता किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 183 पदों पर भर्ती होगी.





और भी पढ़े : तीखा-तीखा थू

इनमें से 80 पद सिक्योरिटी गार्ड के हैं. 54 पद ऑफिस अटेंडेंट के हैं, 40 पद डेटा एंट्री ऑपरेटर के हैं और 9 पद ड्राइवर के हैं.





और भी पढ़े : हाथियों द्वारा सेमरदर्री एवं कटरा में किए नुकसान का कलेक्टर ने लिया जायजा

इनका नोटिस 29 दिसंबर के दिन निकला था. आवेदन आज यानी 1 जनवरी से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2024 है. एप्लीकेशन फीस देने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2024 है.





और भी पढ़े : रेसलर सुशील कुमार की मुश्किले और बढ़ी

आवेदन के लिए योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. पद के हिसाब से अन्य योग्यताएं भी हैं. एज लिमिट सिक्योरिटी गार्ड पद को छोड़कर बाकी के लिए 18 से 37 साल है. गार्ड की 18 से 25 साल है.





और भी पढ़े : रेडक्रास सोसायटी द्वारा 2 हितग्राहियों को बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता

सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जिसमें मुख्य रूप से शामिल है लिखित परीक्षा. इसके बाद स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.





और भी पढ़े : प्रविष्टियां 15 नवम्बर तक आमंत्रित

आवेदन शुल्क भी पद के मुताबिक अलग है. जनरल कैटेगरी के लिए 675 रुपये, 600 रुपये और 400 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 180 रुपये, 150 रुपये और 100 रुपये है.





और भी पढ़े : Indian Army Recruitment 2021

सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है. जैसे ऑफिस अटेंडेंट पद की सैलरी 18 हजार से 56 हजार है. ड्राइवर की 19 हजार से 63 हजार है. डेटा एंट्री ऑपरेटर की 25 हजार से 81 हजार है और सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 21 हजार से 69 हजार है.





और भी पढ़े : सेंदरी गांव की पुरानी बस्ती में घुसा 2 फीट पानी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link