वार्षिक पत्रिका कल्पना एवं स्वर्गीय कुंती देवी छात्रवृत्ति योजना लॉन्च किया गया
उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली रायगढ़ द्वारा रायगढ़ के शिक्षा जगत के इतिहास में एक नया इतिहास रच दिया l " इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बेसिक साइंसेज , फिजिकल ,केमिकल बायोलॉजिकल एंड एनवायरमेंटल साइंसेज"(IC-ETBSPCBES) 26 फरवरी से 27 फरवरी तक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आज प्रथम दिवस को मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया, सम्माननीय, कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ , गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. संतोष कुमार वर्मा,एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल ऑफ न्यू एनर्जी,यूलिन यूनिवर्सिटी, चीन, विशिष्ट अतिथि डॉ. राम प्रकाश चीफ एडिटर ,इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फार्मोकोलॉजी एंड बायोलॉजिकल साइंसेज, जलगांव, डॉ. डब्ल्यू. बी.गुरनुले प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री, कमला नेहरू महाविद्यालय नागपुर, डॉ. ज्योति आर्या, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ़ जूलॉजी, वैदिक पी.जी. कॉलेज जयपुर, डॉ.रविंद्र कुमार गोविंद राव भावने डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिक्स, डॉ. अन्ना साहेब जी.डी. बेंदुले,महिला महाविद्यालय जलगांव, महाराष्ट्र , डॉ. सतेंद्र कुमार निराला, सहायक प्राध्यापक, डिपार्मेंट आफ रूरल टेक्नोलॉजी, गुरु घसीदास विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर, डॉ. अनिल कुमार, प्राध्यापक , शासकीय वी. वाई.टी. पी. जी. ऑटोनॉमस कॉलेज, डॉ. शमा अफरोज बैग, डिपार्टमेंट ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी भिलाई, दुर्ग, डॉ. भास्कर शर्मा सहायक अध्यापक ,डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री ,गुरु घासीदास विश्वविद्यालय,कोनी, बिलासपुर, डॉ. पी. किंडो, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय पुसौर,डॉ. रमेश कुमार तंबोली,सहायक प्राध्यापक किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, डॉ. सुशील कुमार एक्का ,राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ , श्री गौतम चौधरी चेयरमैन, उत्तम मेमोरियल कॉलेज, डायरेक्टर श्री संजय चौधरी एवं श्री संतोष चौधरी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ l
प्रथम दिवस के उद्घाटन समारोह में मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत में छत्तीसगढ़ राज्य गीत की प्रस्तुति दिया गया l महाविद्यालय के चेयरमैन श्री गौतम चौधरी, डायरेक्टर श्री संजय चौधरी एवं श्री संतोष चौधरी, प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह , सुश्री नम्रता जलक्षत्री, श्री अंबुज प्रकाश माहथा तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ , शाल एवं नारियल भेंट करते हुए स्वागत किया गया l
मुख्य अतिथि महोदय जी ने अपने उद्बोधन में उत्तम मेमोरियल कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने हेतु तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिया तथा उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिया l गेस्ट का ऑनर डॉ. संतोष कुमार वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा जगत में रिसर्च अत्यंत महत्वपूर्ण होता है अतः प्रत्येक शिक्षाविद को रिसर्च के प्रति रुचि दिखाते हुए अपना योगदान देना चाहिए l
श्री गौतम चौधरी ,चेयरमैन, उत्तम मेमोरियल कॉलेज जी द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तम मेमोरियल कॉलेज परिवार एवं मेरा सपना है कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकूं अतः हमारा यह एक छोटा सा प्रयास है कि मैं हमारे देश के शिक्षाविदों में रिसर्च के प्रति एवं शिक्षा के प्रति अपना छोटा सा योगदान दे सकूं तथा आगे उन्होंने इस संगोष्ठी के अवसर पर अपने अनुज स्वर्गीय उत्तम चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तम मेमोरियल कॉलेज की नींव रखने की बात बताते हुए तथा स्वर्गीय उत्तम चौधरी के धर्मपत्नी कल्पना देवी जी के नाम पर वार्षिकी प्रकाशित होने वाली "कल्पना पत्रिका" का विमोचन इस संगोष्ठी के अवसर पर स्वर्गीय कुंती देवी छात्रवृत्ति योजना लॉन्च किया l एवं अतिथियों, शोधार्थियों , एवं छात्र- छात्राओं को इस महाविद्यालय परिसर में आने पर धन्यवाद कहा l प्रथम दिवस के प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ. सतेंद्र कुमार निराला, सहायक प्राध्यापक, डिपार्टमेंट ऑफ रूरल टेक्नोलॉजी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय,कोनी, बिलासपुर, डॉ. अनिल कुमार, शासकीय वी. वाई. टी.पी. जी.ऑटोनॉमस कॉलेज, दुर्ग,छत्तीसगढ़ रहे l तथा द्वितीय तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. डब्ल्यू. बी. गुरनुले, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री, कमला नेहरू महाविद्यालय नागपुर, तथा डॉ. क् शमा अफरोज बैग ,डिपार्टमेंट ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी भिलाई की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ l प्रथम दिवस के प्रथम एवं द्वितीय तकनीकी सत्र में विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापकों शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं ने एब्स्ट्रेक्ट पेपर/ रिसर्च पेपर की प्रस्तुति दिया l
Chief Editor
News Valley 24
Unit of Pitambara Media House Proprietor : Bhola Shankar Mahobia Aashirwad Palace, Balod Road Haldi, Rajnandgaon, Chhattisgarh, India, 491441
+91-9303050009
tonewsvalley24@gmail.com
Copyright © News Valley24 ©2022 All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment