• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
CUET UG City Intimation Slip 2024: सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, exams.nta.ac.in/CUET-UG से तुरंत करें डाउनलोड
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 8 मई 2024,  12:35 PM IST

CUET UG City Intimation Slip 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप 2024 जारी कर दी है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - यूजी के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बिना किसी भी अभ्यर्थी को कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.

(CUET UG City Intimation Slip 2024). इस साल सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी व ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए दाखिला मिलेगा. एनटीए ने सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप 2024 जारी कर दी है. सभी अभ्यर्थी 15'8 मई, 2024 के बीच होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा की शहर सूचना पर्ची exams.nta.ac.in/CUET-UG पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.





और भी पढ़े : केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने राजमोहिनी देवी के गांव गोविंदपुर में मनाया हर घर तिरंगा अभियान

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई, 2024 से शुरू होगी (CUET UG 2024 Date). इस साल यह एंट्रेंस एग्जाम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में होगा. बता दें कि परीक्षा 24 मई तक चलेगी लेकिन एनटीए ने फिलहाल 15, 16, 17 और 18 मई को होने वाली सीयूईटी-यूजी परीक्षाओं के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज की है. जो भी उम्मीदवार इन डेट्स पर होने वाली परीक्षा देंगे, वह अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.





और भी पढ़े : पुरैना में पीसीपी प्लांट लगाकर करेंगे निराकरण

CUET UG City Intimation Slip: सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप में क्या मिलेगा?
सीयूईटी शहर सूचना पर्ची में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा की तारीख, टेस्ट पेपर कोड, विषय और परीक्षा के शहर व राज्य का विवरण दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मई के दूसरे हफ्ते में सीयूईटी एडमिट कार्ड भी जारी कर देगी. परीक्षार्थी सीयूईटी यूजी शहर सूचना पर्ची में एग्जाम सिटी और राज्य चेक कर सकते हैं. इससे यात्रा की व्यवस्था करने में मदद मिलेगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा 26 शहरों के 380 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.





और भी पढ़े : खेलते समय तालाब में गिरी फुटबॉल

CUET UG 2024 Exam City Slip: सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप 2024 निम्न स्टेप्स से चेक कर सकते हैं-





और भी पढ़े : निकालने के दौरान जलकुंभी में फंसा युवक

स्टेप 1- सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.





और भी पढ़े : 15 तस्वीरों में देखें वाटरफॉल के तट पर -100चित्रकोट महोत्सव-100

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.





और भी पढ़े : भोरमदेव अभयारण्य से लगे जंगल में 191 हेक्टेयर भूमि चिन्हित

स्टेप 3- आपको एक नई वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य डिटेल्स एंटर करें.





और भी पढ़े : बाजारों को बांटा तीन सेक्टर में

स्टेप 4- सीयूईटी यूजी परीक्षा शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.





और भी पढ़े : सभी में पार्किंग कैमरों से निगरानी

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें.





और भी पढ़े : जन

CUET UG Admit Card 2024: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कब आएगा?
एनटीए ने फिलहाल सिर्फ सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की है. वहीं, सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 को लेकर कोई सूचना नहीं दी है (CUET UG Admit Card 2024). सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा डेट और शिफ्ट का समय एडमिट कार्ड में दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो एनटीए हेल्पलाइन नंबर (CUET UG Helpline Number)- 011-40759000 या ईमेल – cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क करें.





और भी पढ़े : पंचायत प्रतिनिधियों

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link