• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नौकरी
UPSC ने साल 2025 की भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 मई 2024,  11:58 AM IST

UPSC Exam Calendar 2025: साल 2024 के खत्म होने से पहले ही संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अगले साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा

UPSC Exam Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक व्यवस्था है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है. ताजा अपडेट है कि यूपीएससी ने साल 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. हालांकि 2024 के खत्म होने में अभी कई महीने बाकी है, लेकिन इससे पहले ही आयोग ने 2025 की भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 (UPSC exam calendar 2025) डाउनलोड कर सकते हैं.





और भी पढ़े : संपत्ति कुर्क करने के लिए लोकल चिटफंड कंपनियों को किया जाएगा टार्गेट: कलेक्टर

आयोग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी कैलेंडर 2025 नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्म और अस्थायी परीक्षा तिथियां शामिल हैं. यूपीएससी एग्जाम कैंलेडर 2025 के अनुसार रिजर्वड यूपीएससी आरटी परीक्षा के साथ साल की शुरुआत होगी. यह परीक्षा 11 जनवरी 2025 को होगी. इसके बाद, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स और इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. एनडीए, एनए 1 परीक्षा 2025 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी कैलेंडर में सीबीआई (DSP) एलडीसीई परीक्षा 8 मार्च को, सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई 2025 परीक्षा 9 मार्च को होगी.





और भी पढ़े : राजनांदगांव वनमंडल द्वारा जिले में जैव विविधता समिति का गठन

13 अप्रैल को एनडीए और सीडीएस परीक्षा





और भी पढ़े : पीड़ितों को जल्द मिलेगी रकम

साल 2025 में यूपीएससी द्वारा एनडीए और सीडीएस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा 2025 और यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2025 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 





और भी पढ़े : फर्जी मोबाइल नंबरों से आए एसएमएम से बिजली उपभोक्ता सावधान रहें

यूपीएससी सिविल सेवा और आईएफएस परीक्षा





और भी पढ़े : कॉलेज से वापस लौट रही थी

देश में आईएएस, आईपीएस, और आईएफएस बनाने वाली परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा मई में किया जाएगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 और यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा. 





और भी पढ़े : सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका

यूपीएससी की जून परीक्षाएं





और भी पढ़े : नए टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं

यूपीएससी रिजर्वड फॉर यूपीएससी आरटी, यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा 2025, यूपीएससी जियो साइंटिस्ट मेंस 2025, यूपीएससी ईएसई मेंस एग्जाम 2025 परीक्षा का आयोजन जून की क्रमश: 14, 20 और 21 और 22 तारीख को किया जाएगा. 





और भी पढ़े : बढ़ेगा दायरा

जुलाई परीक्षा 2025





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

यूपीएससी जुलाई में रिजर्वड फऑर यूपीएससी आरटी परीक्षा और यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2025 आयोजित करेगी, जो 5 और 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. 





और भी पढ़े : छात्र की 47 घंटे बाद मिली लाश

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का मेंस 2025





और भी पढ़े : जिले में 12.02 लाख डोज वैक्सीन लगी

यूपीएससी अगस्त-सितंबर महीने में तीन बड़ी परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इसमें यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2025, सिविल सर्विस परीक्षा का मेंस 2025 और यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2025 शामिल हैं. सीएपीएफ परीक्षा 2025 3 अगस्त को जबकि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त और एनडीए 2 परीक्षा 14 सितंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 





और भी पढ़े : 8.28 लाख को पहला और 3.74 लाख को दोनों लग चुके

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link